19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलहन-तेलहन के बाद अब चावल के दामों में उछाल

दलहन-तेलहन के बाद अब चावल के दामों में उछाल लगातार बढ़ रही परेशानी से आम लोग परेशानप्रतिनिधि, लखीसरायलगातार बढ़ रही महंगाई से आम लोग त्रस्त होने लगे हैं. महंगाई है कि कम होने का नाम नहीं ले रही. महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत की किरण नहीं दिख रही. कभी दलहन तो कभी तेलहन और […]

दलहन-तेलहन के बाद अब चावल के दामों में उछाल लगातार बढ़ रही परेशानी से आम लोग परेशानप्रतिनिधि, लखीसरायलगातार बढ़ रही महंगाई से आम लोग त्रस्त होने लगे हैं. महंगाई है कि कम होने का नाम नहीं ले रही. महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत की किरण नहीं दिख रही. कभी दलहन तो कभी तेलहन और अब गरीबों का भोजन चावल की कीमत भी बढ़ गयी है. पिछले 10 दिनों में बाजार में चावल की कीमत तीन रुपये प्रति किलो तक बढ़ी है. अरहर दाल का भाव आज भी बाजारों में 180 रुपये प्रति किलो है. जबकि सरसों तेल 120 से 130 रुपये किलो तक बिक रहा है. चावल व्यवसायी नारायण साव, पैक्स अध्यक्ष रामचंदर मंडल आदि के मुताबिक चावल का पुराना स्टॉक समाप्त हो रहा है. नयी फसल आने के बाद सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1350 से बढ़ा कर 1410 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. इसके बाद किसानों को फसल पर बोनस अलग से मिलना है. अब किसानों को इसका लाभ भले ही न मिल पा रहा हो लेकिन सरकार के इस फैसले का असर बाजार पर पड़ा है और चावल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने लगी.खुदरा बाजार में नहीं घटी प्याज की कीमतथोक बाजार में प्याज की नयी फसल आने से कीमत घटने के बावजूद खुदरा बाजार में दुकानदार इसे मनमानी कीमत पर बेच रहे हैं. नासिक से प्याज के आवक के बाद थोक मंडी में प्याज की कीमत 15-16 रुपये प्रति किलो है. जबकि पिछले माह यह कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो था. जबकि विभिन्न चौक चौराहे पर लगने वाली सब्जी मंडी में दुकानदारों की मनमानी के कारण इसे अभी भी 25 से 30 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है. कांरोबारियों के मुताबिक इस बार प्याज की अच्छी पैदावार हुई है. शीघ्र ही कीमत घटने की संभावना है.लहसुन भी दो सौ रुपये प्रति किलोलहसुन का बाजार भी अपने परवान पर है. इसकी कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है. कुछ दिनों में लहसुन 50 रुपये छलांग लगा कर दो सौ रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. कारोबारियों की मानें तो इस बार यूपी में लहसुन की फसल प्रभावित हुई है. इसका असर बाजार पर पड़ा है. दाल की कीमत भी नहीं हुई कमबाजार में दाल की कीमत भी घटने का नाम नहीं ले रहा. बाजार में अरहर की नयी फसल आ गयी है. बावजूद इसके इसकी कीमतें अब तक कमी नहीं हुई. थोक में अरहर दाल 150 से 160 रुपये प्रति किलो व खुदरा में 180 रुपये किलो बिक रहा है. सामग्री का रेट 10 दिन पूर्व वर्तमान में परमल चावल 22 रुपये /किलो 24 रुपये/किलोकतरनी चावल 28 रुपये/किलो 30 रुपये /किलोलहसुन 150 रुपये/किलो 200 रुपये /किलोअरहर दाल 180रुपये/किलो 180रुपये/किलो चना दाल …….. 75 रुपये /किलोमसूर दाल ……… 95 रुपये/किलोमुंग दाल ………… 130 रुपये /किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें