19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालयों का किया निरीक्षण

विद्यालयों का किया निरीक्षण लखीसराय. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह ने लखीसराय व बड़हिया प्रखंड के आधा दर्जन प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वर्ग सात में बच्चों के बीच पठन पाठन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कई विद्यालय में बच्चों की अनुपस्थिति कम मिली, तो कहीं विद्यालय […]

विद्यालयों का किया निरीक्षण लखीसराय. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह ने लखीसराय व बड़हिया प्रखंड के आधा दर्जन प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वर्ग सात में बच्चों के बीच पठन पाठन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कई विद्यालय में बच्चों की अनुपस्थिति कम मिली, तो कहीं विद्यालय में मध्याह्न भोजन में अनियमितता मिली. प्राथमिक विद्यालय इंगलिश, बड़हिया प्रखंड के मध्य विद्यालय दरियापुर , प्राथमिक विद्यालय मुसहरी दरियापुर, मध्य विद्यालय डुमरी व मध्य विद्यालय जखौरका निरीक्षण किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में मिली अनियमितता को लेकर विद्यालय के प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. निरीक्षण से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. शांति पूर्ण वातावरण में हुई परीक्षालखीसराय. तिलकामांझी विश्व विद्यालय भागलपुर द्वारा संचालित स्नातक पार्ट वन प्रतिष्ठा की परीक्षा जिले के तीन महाविद्यालय केएसएस लखीसराय, बीएनएम कॉलेज बड़हिया एवं इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ केंद्र पर हुई. नौंवे दिन मात्र विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों की रसायन शास्त्र तृतीय पेपर की परीक्षा हुई. तीनों केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम थी. केएसएस कॉलेज लखीसराय में 26, बीएनएम बड़हिया में 7, इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ में 15 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी.तीनों केंद्रो के केंद्राधीक्षक कौशल किशोर, डाॅ अरविंद कुमार शर्मा व डाॅ जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में परीक्षा ली गयी, जो पूर्णत: शांति पूर्ण वातावरण में हुई. गुरु गोष्ठी संपन्नचानन: प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरे कृष्ण झा की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर उन्होंने सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया कि प्रधान सचिव आरके महाजन के आदेशानुसार सभी बच्चों का बैंक में खाता खुलवाना है अगर बच्चा माईनर है. तो उसके पिता या माता के साथ खाता खोला जाना है. अब राशि बैंक खाता के माध्यम से ही भुगतान होगा. उन्होंने कहा कि एसएसए का एक ही खाता रहेगा, एक से अधिक खाता है तो उसे बंद कर दिया जाये. शिक्षा अधिकार यात्रा 2015 से संबंधित कला जत्था के द्वारा 16 दिसंबर को इटौन गांव, महेशपुर, जानकीडीह, तका 17 दिसंबर को पचाम, जगदीशपुर तथा 18 दिसंबर को महेशलेटा में कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि 50 दिवसीय प्रशिक्षण पूरा नहीं करने वाले नवनियुक्त शिक्षकों की सूची जमा करें. मौके पर बीआरसी गिरीश मोदी, मुकेश कुमार सिंह, अजय कुमार, बिनोद कुमार विमल, राम विलास चौरसिया, जितेन्द्र प्रसाद, श्रीराम शर्मा, रंजीत सिंह, विकास पासवान, रामवृक्ष विंद, कुमारी पुष्पा, रामटहल पासवान आदि मौजूद थे. ग्रामीणों ने दिया आवेदन, की शिकायतचानन. प्रखंड के लाखोचक पंचायत में बिचौलिया के द्वारा कूपन, वृद्धा पेंशन बांटने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर की है. ग्रामीण बटोरन यादव, रामेतार तांती, गोरेलाल यादव, रामदास पासवान, अवध पासवान, श्री राम राम, रामोतार यादव सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सीएम बिहार, आयुक्त मुंगेर, डीएम लखीसराय,बीडीओ चानन को दिया है. आवेदन में लिखा है कि पंचायत सचिव देव कुमार पासवान वार्ड सदस्य जयराम यादव के घर पर राशन कार्ड व वृद्धा पेंशन का वितरण करते हैं. तथा लाभुकों को राशि देते समय पंचायत चुनाव में जयराम यादव को ही वोट डालने की अपील करते हैं. वोट नहीं देने पर अगला काम नहीं करने की धमकी देते हैं. आवेदन के माध्यम से इन लोगों ने जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें