अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से महिला की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाममुआवजा के अलावे वाहनो के गति नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई हेतु की गयी मांगफोटो (शव के साथ सड़क जाम करते ग्रामीण)सोनो : प्रखंड कार्यालय से थोड़ी ही दूर सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर मानधाता गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ साठ वर्षीय मृतक महिला जयमंती देवी की पहचान मनधाता निवासी लखन मंडल की पत्नी के रुप में गयी है़ जानकारी के अनुसार मृतका जयमंती शौच को जा रही थी. तभी उक्त वाहन के चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़ ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया़ इसके उपरांत आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर यातायात अवरुद्ध कर दिया़ वे लोग प्रशासन से मुआवजे के अलावे वाहनों की गति नियंत्रण को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे़ घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआइ राम दुलार प्रसाद , दिनेश कुमार व शहंशाह खान घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाते हुए सड़क जाम हटाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे़ अंतत: प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर परिजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक दिया.जबकि पूर्व प्रमुख व मुखिया पति सत्येंद्र राय भी घटना स्थल पर पहुंच कर संवेदना व्यक्त करते हुए कबीर अंत्येष्ठी के तहत तीन हजार की नगद राशि परिजन को दिलवाया़ बीडीओ द्वारा हर संभव मदद व थानाध्यक्ष के द्वारा वाहनों की गति पर नियंत्रण को लेकर प्रयास करने के आश्वासन के बाद शव को सड़क पर से हटाया गया. करीब तीन घंटा के बाद यातायात सुचारु हो सका़ इस बीच जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की काफी लंबी कतार लग गयी थी़
BREAKING NEWS
Advertisement
अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से महिला की मौत
अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से महिला की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाममुआवजा के अलावे वाहनो के गति नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई हेतु की गयी मांगफोटो (शव के साथ सड़क जाम करते ग्रामीण)सोनो : प्रखंड कार्यालय से थोड़ी ही दूर सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर मानधाता गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह अनियंत्रित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement