19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों को देंगे प्राथमिकता : प्रह्लाद यादव

विकास कार्यों को देंगे प्राथमिकता : प्रह्लाद यादव लखीसराय. जिले के 167, सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के लिए हुए मतगणना में राजद प्रत्याशी प्रह्लाद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रेम रंजन पटेल को 29 हजार 802 मतों के विशाल अंतर से पराजित किया. प्रभात खबर से बातचीत में प्रह्लाद यादव ने कहा कि […]

विकास कार्यों को देंगे प्राथमिकता : प्रह्लाद यादव लखीसराय. जिले के 167, सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के लिए हुए मतगणना में राजद प्रत्याशी प्रह्लाद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रेम रंजन पटेल को 29 हजार 802 मतों के विशाल अंतर से पराजित किया. प्रभात खबर से बातचीत में प्रह्लाद यादव ने कहा कि वे विधान सभा क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करेंगे. इसके अलावे सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं में बिचौलिया पर अंकुश लगाने ,क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में पेयजल की समस्या को दूर करने, स्वास्थ्य सेवा एवं सड़कों को बेहतर बनाने का काम प्राथमिकता के आधार पर पुरा करेंगे. श्री यादव ने बताया कि नहरों का जीर्णोद्धार कर किसानों के खेत तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्य प्राथमिकता होगी. इधर पहले राउंड से ही अपनी पराजय को स्वीकारता दिख रहे भाजपा प्रत्याशी प्रेम रंजन पटेल ने अपनी हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सूर्यगढ़ा में मंडल टू फैक्टर पुरी तरह प्रभावी रहा.उन्होंने कहा कि लोगों ने विकास कार्यों को दर किनार कर जातिगत आधार पर गोलबंद होकर मतदान किया.जो उनकी हार का प्रमुख कारण रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें