मेदनीचौकी :24 मई को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो गांव में घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल कारू राम की शुक्रवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. लाश को सूर्यगढ़ा थाना परिसर लाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले के एक प्राथमिक अभियुक्त राजेंद्र राम को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि पीडि़त परिवार ने अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी है.
मसजिद की चहारदीवारी निर्माण के लिए हुई मापी मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर में मसजिद की चहारदीवारी निर्माण के लिए शुक्रवार को जमीन की मापी की जा रही थी. ग्रामीणों ने कहा कि मसजिद की जमीन पर ही चहारदीवारी बने. इसके बाद अंचलाधिकारी प्रेम कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, अंचल निरीक्षण सच्चिदानंद प्रसाद, प्रधान सहायक सतीश कुमार, राजस्व कर्मचारी बासुकीनाथ मौके पर पहुंचे. अलीनगर पंचायत मुखिया नेपाली सहनी, महमदपुर पंचायत के मुखिया सतीश कुमार, सरपंच रामप्रवेश महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो कमरुद्दीन अंसारी, उप मुखिया नारायण साव सहित 81 लोगों के बीच सरकारी अमीन ने जमीन की मापी कर चिह्नित की. जमीन मापी के बाद चार बिंदुओं पर समझौता हुआ.
जिस स्थल पर मसजिद कमेटी द्वारा चहारदीवारी निर्माणाधीन है, उसी स्थल पर निर्माण होगा. दक्षिणी-पश्चिम की ओर मसजिद की शेष भूमि पर मसजिद का पूर्ण स्वामित्व बना रहेगा. दक्षिण की ओर शेष भूमि पर मसजिद कमेटी के अलावा कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण या नाला के पानी का निकास नहीं कर सकेगा. चहारदीवारी से दक्षिण बसे हुए लोग मसजिद के शेष भूखंड के बराबर यदि अपना भूखंड देते हैं तो उस पर दोनों पक्षों द्वारा रास्ते का निर्माण किया जाये.