10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हलसी बीडीओ ने लिया पदभार

हलसी. प्रखंड के नये बीडीओ मनीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को योगदान किया. सभी विभाग की समीक्षा की. बीडीओ श्री वास्तव ने बताया कि शुक्रवार को बीस सूत्री की होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया है. अगली बैठक एक सप्ताह के अंदर की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड का विकास मेरी प्राथमिकता होगी. खुलेआम बिक […]

हलसी. प्रखंड के नये बीडीओ मनीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को योगदान किया. सभी विभाग की समीक्षा की. बीडीओ श्री वास्तव ने बताया कि शुक्रवार को बीस सूत्री की होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया है. अगली बैठक एक सप्ताह के अंदर की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड का विकास मेरी प्राथमिकता होगी. खुलेआम बिक रहा महुआ शराब हलसी. प्रखंड क्षेत्र के कैंदी गांव स्थित लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग से कैंदी गांव जाने वाली सड़क के दोनों किनारे शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही है. इस कारण वहां हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे आसपास के ग्रामीण एवं इस ओर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण अनिल सिंह, अरुण कुमार शर्मा, अरविंद सिंह सहित दर्जनों लोगों ने स्थानीय थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह से इस पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. आदेश के बावजूद निजी विद्यालय में हो रही पढ़ाईहलसी. पिछले 12 मई को आये भूकंप के झटके व भीषण गरमी को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा 13 मई से राज्य के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय को बंद करने का आदेश दिया गया था, लेकिन प्रखंड के अधिकांश निजी विद्यालय द्वारा सरकारी आदेश की अनदेखी की जा रही है. निजी विद्यालय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले रहते हैं. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो नसीमउद्दीन अहमद ने बताया कि भूकंप व भीषण गरमी को देखते हुए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. यदि विद्यालय आदेश के बावजूद खुले रहेंगे और किसी को अप्रिय घटना होती है, तो उसकी जवाबदेही विद्यालय के प्राचार्य की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें