10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उप चुनाव आज, तैयारी पूरी

लखीसराय : जिले में आज होनेवाले पंचायत उप चुनाव को लेकर डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्री सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि जिले के तीन प्रखंडों में मुखिया व सरपंच […]

लखीसराय : जिले में आज होनेवाले पंचायत उप चुनाव को लेकर डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्री सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि जिले के तीन प्रखंडों में मुखिया व सरपंच पदों पर होने वाले उपचुनाव के शांतिपूर्ण ढंग से निर्वहन में सबों की भागीदारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान से मतगणना तक पूरी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. ज्ञात हो कि एक मार्च को होनेवाले पंचायत उप चुनाव में हलसी के भनपुरा पंचायत में सरंपच पद के लिए 13 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं चानन के कुंदर में व सूर्यगढ़ा के रामपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव होंगे. शांति पूर्वक चुनाव के लिए जोनल दंडाधिकारी के रूप में एसडीओ अंजनी कुमार को चानन, डीसीएलआर राजेश कुमार को सूर्यगढ़ा व वरीय उप समाहर्ता मुकेश अग्रवाल को हलसी में प्रतिनियुक्त किया गया है. आठ मार्च से नुक्कड़ नाटक शुरू लखीसराय. जिले क ो बाल कुपोषणमुक्त बनाने के लिए आगामी आठ मार्च से 80 पंचायतों के 30 पंचायतों में प्रत्येक दिन तीन पंचायत के हिसाब से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इससे जुड़ी विभिन्न पहलू की जानकारी दी जायेगी. बाल कुपोषण के जिला स्तरीय पदाधिकारी मंजु प्रसाद ने बताया कि 50 पंचायतों मे पूर्व में ही यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. श्रीमती प्रसाद ने कहा कि कुपोषण के कारण कई गंभीर बीमारी पैदा होती है, जिनका उचित इलाज नहीं होने पर बच्चे की मौत भी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें