19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सप्ताह में सड़क हादसों में 10 की मौत

लखीसराय. जिले में बिगड़ती यातायात व्यवस्था लोगों के जी का जंजाल बनती जा रही है. सड़क बनने के बाद लोगों को सहूलियत हुई. लेकिन यातायात नियमों को ताक पर रख कर चलने वाले वाहनों के ड्राइवर द्वारा लगातार किये जा रहे सड़क हादसों ने लोगों की जिंदगी लीलनी शुरू कर दी. पिछले दो सप्ताह के […]

लखीसराय. जिले में बिगड़ती यातायात व्यवस्था लोगों के जी का जंजाल बनती जा रही है. सड़क बनने के बाद लोगों को सहूलियत हुई. लेकिन यातायात नियमों को ताक पर रख कर चलने वाले वाहनों के ड्राइवर द्वारा लगातार किये जा रहे सड़क हादसों ने लोगों की जिंदगी लीलनी शुरू कर दी. पिछले दो सप्ताह के अंदर 10 लोगों की मौत हो चुकी है. ये मौतें लखीसराय जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य स्टेट हाइवे की सड़कों व मुख्य बाजार के सड़कों पर पर हुई है. बावजूद इसके न तो जिला प्रशासन इन हादसों को रोकने के लिए कोई पहल करता दिख रहा है और न ही वाहन चालक. सड़क हादसों में मारे गये लोगों के परिजनों को चंद रुपये देकर सरकार व प्रशासन अपने कर्तव्य की इतिश्री मान लेते हैं. पिछले दो सप्ताह में हुए हादसेत्र7 फरवरी : सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव के समीप एनएच 80 पर वाहन की चपेट में आ कर 25 वर्षीय युवक की मौतत्र8 फरवरी : बड़हिया प्रखंड के दामोदरपुर गांव के समीप हरूहर नदी पुल पर दो वाहनों की टक्कर, जीप पर सवार दो लोगों की मौतत्र8 फरवरी : विद्यापीठ चौक पर ट्रैक्टर की चपेट में आ कर एक 28 वर्षीय युवक की मौत त्र18 फरवरी : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 के बीच गढ़ी विशनपुर के समीप ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाई की मौतत्र19 फरवरी : सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच 80 पर चनानियां गांव के समीप बोलेरो से कुचल कर एक किशोर की मौत त्र19 फरवरी : शहीद द्वार के समीप व्यवसायी शंकर सुरेका की पिकअप वैन की चपेट में आने से मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें