बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कल्याणपुर में बुधवार को विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सुनिता देवी के पति संजय यादव ने शिक्षिकाओं के साथ अश्लील व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की किया. इस मामले के विरोध में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बरियारपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही.
बताया जाता है कि मध्य विद्यालय कल्याणपुर में कार्यरत शिक्षिका संध्या कुमारी को विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पति संजय यादव ने बुधवार को र्दुव्यवहार किया. थाने में दिये आवेदन में संध्या कुमारी ने कहा है कि संजय यादव विद्यालय में जबरदश्ती प्रवेश किया और उसके साथ ईल व्यवहार करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी. उसके साथ छेड़खानी भी किया और धक्का मुक्की भी की. जब वह चिखने चिल्लाने लगी तो विद्यालय के अन्य शिक्षिकाएं दौड़ी और उसे बचायी.
आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि सचिव के पति पूर्व में भी विद्यालय की शिक्षिका इंदिरा कुमार, रीना कुमारी एवं अन्य के साथ र्दुव्यवहार किया था और जान मारने की धमकी दी थी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि संजय यादव के विरुद्ध आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है.