एक घर में गृहस्वामिनी को पिस्टल की नोक पर रख की चोरी
Advertisement
लाखों का सामान ले गये चोर
एक घर में गृहस्वामिनी को पिस्टल की नोक पर रख की चोरी टाउन थाना क्षेत्र दो एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र एक गांव में हथियारबंद चोरों ने दिया घटना को अंजाम लखीसराय : इन दिनों चोरों का आतंक टाउन थाना सहित पड़ोसी थाना क्षेत्र सूर्यगढ़ा के गांवों में छाया हुआ है. विगत एक सप्ताह के अंदर […]
टाउन थाना क्षेत्र दो एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र एक गांव में हथियारबंद चोरों ने दिया घटना को अंजाम
लखीसराय : इन दिनों चोरों का आतंक टाउन थाना सहित पड़ोसी थाना क्षेत्र सूर्यगढ़ा के गांवों में छाया हुआ है. विगत एक सप्ताह के अंदर चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया़ कुछ मामलों में चोरों का प्रयास विफल रहा. शुक्रवार की देर रात भी चोरों ने टाउन थाना क्षेत्र के दो गांव एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र एक गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस में एक गांव में लोगों के जागने तथा चोरों का घेराव करने पर चोर हवाई फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ रात के ढाई बजे सलौनाचक गांव पहुंच मामले की जानकारी ली.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने सलौनाचक गांव में स्व गंगा सिंह के पुत्र रामनंदन सिंह के घर पर चोरों की हथियारबंद टोली ने धावा बोला़ घर के दालान पर रामनंदन सिंह के भाई सुहन सिंह सोये हुए थे. रात के 1:30 सुहन सिंह की आंख खुलने पर उन्होंने गेट पर तीन लोगों को देखा तथा देखते ही देखते उसके 10-12 साथी और आ गये. जिसके बाद सुहन सिंह घर के बगल गली में चले गये और वहीं से अपने भाई को आवाज दी. जिसके बाद उनका रामनंदन सिंह अपने बेटे पंकज को मोबाइल से फोन कर चोर के घर में प्रवेश करने की सूचना दी़ इधर,चोर अपने साथ लाये औजार से घर के गेट का ताला काट रहे थे.
पकंज व घर के अन्य सदस्यों के द्वारा शोर मचाये जाने पर गांव के लोग भी जाग गये और चोरों की टोली को चारों ओर से घेर लिया़ जिसके बाद चोरों ने हवाई फायरिंग करनी शुरू मौके पर से भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ सलौनाचक पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी.
वहीं दूसरी ओर टाउन थाना क्षेत्र के लोदिया गांव में चोरों की टोली ने स्व गौरी सिंह के पुत्र मनोज सिंह के घर में प्रवेश कर घर से कार्बन कंपनी का मोबाइल, चांदी की कटोरी, पान-कसेली, पायल समेत 20 भर चांदी के जेवरात, 5 भर सोने के जेवरात, 15 हजार रुपये नगद, कीमती कंबल सहित अन्य कीमती वस्त्रों को चुरा लिया़ रात के ढाई बजे जब मनोज सिंह की पत्नी संजु देवी की आंख खुली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा घर के पास खेत में भी कई सामान बखरे पड़े मिले.
इसके अलावा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में चोरों ने हथियार के बल पर गृहस्वामिनी को पिस्टल की नोक पर रख घर में रखे उनकी बेटी तथा उनके पांच भर सोने के जेवरात, 10 हजार रुपये समेत कीमती वस्त्रों की चोरी कर भाग निकले. इस संबंध में गृहस्वामी स्व अंबिका सिंह के पुत्र राजाराम सिंह की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह पौने तीन उनके दरवाजे पर टार्च की रोशनी दिखाई दी.
तो उन्होंने सोचा की कोई गांव का ही आदमी सुबह टहलने निकला होगा. उसके बाद छत पर रखे नेबारी की कुरकुराहट होने पर जब वह कमरे से बाहर निकली तो वहां पर मौजूद एक चोर उनकी कटपट्टी में पिस्टल सटा कर उन्हें बोलने से रोक दिया. उसके बाद 10-12 की संख्या में चोरों की टोली उनके घर की तलाशी लेते हुए घर रखे 10 हजार रुपये नगद, 5 भर सोने के जेवरात को लेकर भाग निकले. उनके कनपट्टी पर पिस्टल सटाये चोर ने अपने साथियों को निकालने के बाद स्वयं भी भाग निकला.इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी तथा एक घर में चोरी के प्रयास की बात आयी है.
उन्होंने बताया कि पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.वहीं सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने उनके थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के एक घर में चोरी की घटना की बात स्वीकारी और कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वैसे पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गयी है. विगत 10 दिसंबर की रात चोरों ने टाउन थाना क्षेत्र के लोदिया गांव के तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था़ जिसमें दो घरों में तो चोरों के हाथ कुछ खास नहीं लगा, लेकिन गांव के अनंत सिंह के घर से चोरों ने एक लाख रुपये अधिक नगद सहित घर की महिलाओं के जेवरात की चोरी कर ली थी. वहीं टाउन थाना क्षेत्र के ही रेहुआ गांव में उसी रात चोरों ने तीन घरों में चोरी का प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement