चानन : जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार एवं एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र में पड़ने वाले किऊल नदी के विभिन्न घाटों छापेमारी की गयी. इस छापेमारी अभियान में बालू लदा छह ट्रैक्टर व पांच बाइक को जब्त किया गया जबकि चार लोगों बालू उत्खनन के मामले में गिरफ्तार किया गया.
ज्ञात हो कि पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर के आदेशानुसार लगभग एक सप्ताह से बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान चलायी जा रही थी. छापेमारी अभियान बसुआचक स्थित कई घाटों के अलावा गोड्डीह, घोसीकुंडी, बंशीपुर, खुटुकपार, गोहरी, धर्मपुर, मलिया, भलूई सहित अन्य जगहों पर की गयी. एक ओर से जिला खनन पदाधिकारी अपने दलबल के साथ छोपमारी अभियान शुरू किया तो दूसरी ओर से एसडीपीओ ने अभियान चलाया. जबकि बसुआचक की ओर चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा खुद मोरचा संभाल रखे थे. इस दौरान बसुआचक के पास से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया
जबकि लाखोचक हाईस्कूल के पास से बालू का भंडार करते बालू लदा दो ट्रैक्टर तथा पांच बाइक जब्त किया गया. वहीं चार लोगों बालू डंप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस दौरान बालू माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, लेकिन उनकी पहचान कर ली गयी है. जिसमें रामपुर के चुनचुन सिंह व मुकेश सिंह, बसमतिया के चिंटू कुमार, सिंहचक के सुनील कुमार शामिल है.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि इन लोगों पर नये अधिनियम 75 बिहार खनन अधिनियम 2017 के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के अंतर्गत एक लाख से पांच लाख रुपये तक का जुर्माना एवं पांच साल तक सजा भी हो सकती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मानो रामपुर के बालू माफिया सिंटू सिंह, हीरा सिंह, लाखोचक के मनोज यादव, उदय यादव, रवि यादव, कारू यादव धनबह के विजय यादव, रामनगर के त्रिभुवन सिंह तथा टिंकु, बतसपुर के सहदेव यादव, रामनगर के नारायण यादव, बन्नूबगीचा के सुबोध यादव तथा विपिन यादव को पुलिस तलाश कर रही है. इस छापेमारी अभियान में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा अपने दलबल के साथ शामिल थे.