मांग. पारंपरिक हथियार के साथ डीएम से मिलने पहुंचे आदिवासी
Advertisement
सर, हमारी समस्याओं का स्थायी समाधान निकाल दें
मांग. पारंपरिक हथियार के साथ डीएम से मिलने पहुंचे आदिवासी शनिवार को जिले के कजरा एवं चानन थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष अपने पारंपरिक हथियारों के साथ समाहरणालय पहुंच स्थानांतरित हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार से मुलाकात की. लखीसराय : आदिवासी जनजाति विकास समिति के […]
शनिवार को जिले के कजरा एवं चानन थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष अपने पारंपरिक हथियारों के साथ समाहरणालय पहुंच स्थानांतरित हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार से
मुलाकात की.
लखीसराय : आदिवासी जनजाति विकास समिति के तत्वावधान में समिति के संयोजक संतोष कुमार सिन्हा एवं रतिकांत सिन्हा के नेतृत्व में पारंपरिक हथियारों के साथ आदिवासियों के समाहरणाल पहुंचने की सूचना पर एसडीपीओ पंकज कुमार, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने जिला पुलिस एवं एसटीएफ के साथ समाहरणालय व कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी तथा स्वयं जिलाधिकारी से मिलकर इस दिशा में बात की. पुलिस पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात करने के बाद आदिवासी समुदाय के लोगों को जिलाधिकारी से मिलवाया़ डीएम से मिलने पर आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने कहा कि जब भी उनलोगों की समस्या को सुनने वाले पदाधिकारी जिला में आते हैं, तो उनका जल्द ही स्थानांतरण कर दिया जाता है. जिससे उनकी समस्या धरी की धरी रह जाती है़ उन्होंने जिलाधिकारी श्री सिंह से कहा कि वे जाते-जाते उनलोगों की समस्या का स्थायी समाधान निकालने का काम करें.
जिस पर डीएम श्री सिंह ने उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगों को समझाते हुए कहा कि लखीसराय में जिलाधिकारी पद पर आने वाले अधिकारी भी काफी सुलझे हुए हैं. वे भी उन्हें उनलोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी देने का काम करेंगे जिससे वे समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक पहल कर सकें. जिसके बाद आदिवासी समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी से कहा कि उनके आने तथा उनके व्यवहार से उनलोगों में एक आस जगी थी, नये अधिकारी कैसे होंगे उन्हें देखने व जानने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
स्थानांतरित डीएम से सुविधा उपलब्ध कराने की रखी मांग
पारंपरिक हथियार के साथ आदिवासियों के पहुंचने पर समाहरणालय व कोर्ट परिसर की बढ़ाई गयी सुरक्षा
क्या नक्सली संगठन के फरमान के तहत पहुंचे थे आदिवासी!
इधर, चर्चाओं के अनुसार आदिवासी समुदाय के लोगों को नक्सली संगठन की ओर से शनिवार को कोर्ट का घेराव करने का फरमान जारी हुआ था़ जिस संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों ने आनन फानन में समाहरणालय व कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी, हालांकि इस संबंध में आदिवासी जनजाति विकास समिति के संयोजक संतोष कुमार सिन्हा ने साफ इनकार करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी़ उनलोगों ने जिलाधिकारी के स्थानांतरण की खबर सुनने के बाद सुबह में ही जिलाधिकारी से मिलने का कार्यक्रम तय कर लिया था़
पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंगेर कोर्ट में किसी नक्सली की पेशी को लेकर नक्सली संगठन द्वारा आदिवासियों को कोर्ट का घेराव करने का फरमान जारी किया गया था़ जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट व समाहरणालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी़ हालांकि आदिवासी समुदाय के लोगों के समाहरणालय पहुंचने के बाद उन्हें जिलाधिकारी से मुलाकात करवाया गया और उन्हें वापस भेजा दिया गया़
पवन कुमार उपाध्याय (अभियान), जिला अपर पुलिस अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement