10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमीट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनाना सुनिश्चित करें: डीएम

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीम व सर्प दंश की दवा उपलब्ध हो लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई. प्रतिरक्षण कार्यक्रम में पिछड़ रहे सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय प्रखंड में कार्य प्रगति लाये जाने, सभी स्वास्थ्य केंद्र , स्वास्थ्य […]

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीम व सर्प दंश की दवा उपलब्ध हो

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई. प्रतिरक्षण कार्यक्रम में पिछड़ रहे सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय प्रखंड में कार्य प्रगति लाये जाने, सभी स्वास्थ्य केंद्र , स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में उपस्थिति पंजी के साथ साथ बायोमैट्रिक से हाजिरी बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया. ब्लड बैंक सदर अस्पताल में चालू करने को लेकर हुई चर्चा में 20 अगस्त तक आवश्यक उपकरण की खरीद का आदेश मिल जाने की बात बतायी गयी. सभी तरह के प्रोत्साहन राशि, लाभार्थी, आशा, एएनएम को ससमय भुगतान की व्यवस्था करें ताकि अधिक से अधिक योजना में लोग शामिल हो सके. साफ सफाई को लेकर डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किये जाने की बात कही है.
बाढ़ की संभावना के मद्दे नजर डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक दवा, मेडिकल टीम, सर्प दंश की दवा हर समय उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है. जबकि जिले भर के उप स्वास्थ्य केंद्रों के एएनएम को 10-10 हजार रूपया आकस्मिक खर्च के लिये उपलब्ध कराया गया है. जिले में जल्द ही जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल एवं पारा मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जायेगा. इसके लिये बीएमएसआइसीएल पटना द्वारा टेंडर हो चुका है. बैठक में डीडीसी विनय कुमार मंडल, सीएस डॉ राजकिशोर प्रसाद, डीपीएम मो खालिद हुसैन, डीपीसी सुनील कुमार सिन्हा ,डॉ मुकेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती आदि उपस्थित थे.
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
प्रोत्साहन योजना का लाभ ससमय दिये जाने पर दिया गया बल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें