सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव दक्षिण टोला में चौकीवली ठाकुरबाड़ी के महंत रामचरण शर्मा उर्फ रामदेव शर्मा की हत्या ने कई अनसूलझे सवालों को जन्म दिया है. उक्त परिवार में जमीन विवाद को लेकर पहले भी भाई ने भाई की जान ली. मृतक के दूसरे नंबर के बड़े भाई रामचंद्र सिंह पर आरोप लगा कि वे अपने बड़े पुत्र संजय सिंह के साथ मिलकर छोटे पुत्र नोखी सिंह की हत्या मात्र तीन धुर जमीन के लिए कर दी. नोखी सिंह हत्याकांड में बड़े भाई संजय सिंह व पिता रामचंद्र सिंह को नामजद किया गया.
बाद में संजय सिंह की भी हत्या हो गयी. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक मृतक महंत के चौथे नंबर के भाई जनार्दन सिंह का पुत्र कारेलाल सिंह फिलहाल जेल में है. उनपर संजय सिंह की हत्या का आरोप है. ग्रामीणों के मुताबिक निकट के हिस्सेदार ने ही आपसी विवाद को लेकर महंत की हत्या की होगी. समाचार प्रेषण तक सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था.