बैठक. रोजगार के लिए आदिवासियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण : डीएम
Advertisement
सरकार उपलब्ध करायेगी जमीन
बैठक. रोजगार के लिए आदिवासियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण : डीएम समाहरणालय में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में अनुसूजित जन जाति विकास समिति की बैठक हुई. बैठक में आये आदिवासियों ने अपने गांवों की समस्या रखी. लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को डीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति विकास […]
समाहरणालय में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में अनुसूजित जन जाति विकास समिति की बैठक हुई. बैठक में आये आदिवासियों ने
अपने गांवों की समस्या
रखी.
लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को डीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति विकास समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आये आदिवासियों ने अपने गांव की समस्याओं को डीएम के समक्ष रखी. जिसमें पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि विवाद, चालक प्रशिक्षण, जनवितरण प्रणाली आदि पर चर्चा की गयी. डीएम श्री कुमार ने कहा कि जो चालक के प्रशिक्षण करना चाहते हैं या फिर जन वितरण की दुकान चलाना चाहते हैं, वह अपनी सूची उपलब्ध करायें.
इस कार्य में आप लोगों को सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भूमि के लिये आप लोगों की लड़ाई जमींदारों से नहीं होनी चाहिये. इसके लिये सरकार अपने स्तर से सभी प्रकार का कार्य करा कर जमीन मुहैया करायेगी. विदित हो कि प्रत्येक बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के उत्थान के लिये बनायी गयी अनुसूचित जन जाति विकास समिति की बैठक आयोजित की जाती है. इसमें ऑन
द स्पॉट समस्या का निदान किया जाता है.
बैठक में डीडीसी विनय कुमार मंडल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, सूर्यगढ़ा, चानन क्षेत्र के अंचलाधिकारी, सीआई सहित आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे. (
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement