34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने पंचायत संसाधन केंद्र का किया निरीक्षण

डीएम तुषार सिंगला ने सोमवार को पंचायती राज विभाग अंतर्गत डीपीआरसी अर्थात जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया.

किशनगंज.डीएम तुषार सिंगला सोमवार को पंचायती राज विभाग अंतर्गत डीपीआरसी अर्थात जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जल्द से जल्द डीपीआरसी केंद्र के संचालित कराने का निर्देश दिया. कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण समयबद्ध एवं निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुशंसा के आलोक में पंचायत के सशक्तिकरण के लिए राज्य स्तर पर राज्य पंचायत संसाधन केंद्र एवं राज्य के प्रत्येक जिले में जिला पंचायत संसाधन केंद्र स्थापित करने का निर्णय राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है. राज्य प्रशिक्षण केंद्र में जहां मुख्यतः गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण के उद्देश्य से नीति निर्माण अनुसंधान एवं संसाधन सामग्री आदि विकसित की जाएगी. वहीं जिला पंचायत संसाधन केंद्र के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अधिनियम में प्रावधानित विषयों तथा कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन संस्थानों में प्रशिक्षण के साथ-साथ अनुसंधान अभिलेखों के प्रलेखन के कार्य भी किए जाएंगे. इन प्रशिक्षण केंद्र का उपयोग सरकार के अन्य विभागों के द्वारा भी अपने विषय से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी किया जा सकेगा. यह सभी कार्य परियोजना निदेशक तथा प्राचार्य के निर्देशन में किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत संसाधन केंद्र में पूंजी व्यय एवं रखरखाव लागत का प्रावधान किया गया है. जिला पंचायत संसाधन केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीएम श्री सिंगल के साथ जिला परिषद के सीईओ सह उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम, एसडीओ लतीफ उर रहमान, एसडीपीओ गौतम कुमार के साथ भवन प्रमंडल के अभियंता जहांगीर आलम तथा स्थानीय क्षेत्र अभियांत्रिकी के अभियंता अभिषेक आनंद के साथ अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें