रंग बिरंगी पिचकारियों से सजा बाजार
Advertisement
गूंज रहे होली के गीत, तैयारी पूरी
रंग बिरंगी पिचकारियों से सजा बाजार ठाकुरगंज : रविवार को होलिका दहन किया जायेगा. इसके साथ ही रंगों का त्योहार होली की शुरूआत हो जाएगी. इसे लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के बाद खरीदारी में अचानक तेजी आई है. रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटा आदि की खरीदारी के लिए दुकानों […]
ठाकुरगंज : रविवार को होलिका दहन किया जायेगा. इसके साथ ही रंगों का त्योहार होली की शुरूआत हो जाएगी. इसे लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के बाद खरीदारी में अचानक तेजी आई है. रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटा आदि की खरीदारी के लिए दुकानों में भीड़ नजर आने लगी है. वहीं कपड़ा बाजार में कुर्ता-पायजामा की जम कर खरीदारी हो रही है. नगर में कई स्थानों पर रंगों की स्थाई-अस्थाई दुकानें सज गई हैं. इधर, जिले में होलिका दहन की भी तैयारियां शुरु कर दी गई है. जगह-जगह पर लकड़ियां इकट्ठा की जा रही है.
गूंज रहे होली गीतों के बोल
होली पर्व नजदीक आते ही होली गीतों से माहौल गूंजने लगा है.होली के साथ भोजपुरी गीतों के बोल सुनाई पड़ने लगी है. इस बीच द्विअर्थी गीतों से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. द्विअर्थी गीतों के चलते यात्री वाहनों में महिलाओं को सफर करने में काफी दिक्कत हो रही है.
शराबियों पर रहेगी नजर
होली को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे. इसके साथ ही सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. एसपी ने बताया कि सूबे में शराबबंदी लागू है. इसे प्रभावी तरीके से लागू रखने के लिए थानाध्यक्षों को खास निर्देश दिए गए हैं. शराबियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर, उत्पाद विभाग भी होली पर्व के मद्देनजर अलर्ट है. उत्पाद अधीक्षक रंजन ने बताया कि लगातार शराबियों व शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी की जा रही है.
रंग बिरंगी पिचकारियों से सजा बाजार: ठाकुरगंज. अब लोगों पर होली का रंग चढ़ने लगा है. इस रंग को और गाढ़ा करने के लिए बाजार में रंग बिरंगी पिचकारियों की दुकानें सज गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement