13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुरली आइटीटाइ कॉलेज का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

जायजा लेते डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा व अन्य. ठाकुरगंज : आठ दिसंबर को चुरली के आइटीआइ भवन के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर है. कार्यक्रम को लेकर जिले के आला अधिकारियों का दल रोजाना आइटीआइ कैंपस का दौरा कर रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हरकत में आये जिला प्रशासन ने अब […]

जायजा लेते डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा व अन्य.

ठाकुरगंज : आठ दिसंबर को चुरली के आइटीआइ भवन के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर है. कार्यक्रम को लेकर जिले के आला अधिकारियों का दल रोजाना आइटीआइ कैंपस का दौरा कर रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हरकत में आये जिला प्रशासन ने अब तक उपेक्षित पड़े इस परिसर को चकाचक करने का प्रयास शुरू कर दिया है. परिसर में उग आये घास को काटा जा रहा है.
निर्माण के बाद से अब तक नहीं खुले भवन के कमरों को साफ करवाया जा रहा है. चार करोड़ 27 लाख की लागत से निर्मित आइटीआइ भवन का लोकार्पण करने आ रहे सूबे के मुखिया के आने के पहले पूरे भवन को चकाचक करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. सोमवार को आइटीआइ भवन पहुंचे जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित और जिला पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. हेलीपैड निर्माण से लेकर कार्यक्रम में आने वाले वीआइपी और सामान्य जनता के बैठने और उनके वाहनों के पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सड़क से आइटीआइ भवन तक आने वाले रास्ते के मनरेगा फंड से हो रहे निर्माण के बाबत कई दिशा-निर्देश मनरेगा के अभियंता को दिया गया.
बन रही पीसीसी सड़क की मजबूती के लिए सड़क के किनारे ईट सोलिंग का निर्देश भी दिया गया है.
इस दौरान जिला पदाधिकारी और पुलिस कप्तान के अलावा इस दौरान उप विकास आयुक्त रामजी साह, एसडीओ मो शफीक, वरीय उपसमाहर्ता रमाशंकर, एएसपी अनिल कुमार के अलावा बीडीओ गणौर पासवान, अंचलाधिकारी मो इस्माइल, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि ताहिर हुसैन चुरली मुखिया राजीव पासवान आदि मौजूद थे.
मुख्यमंत्री आठ दिसंबर को करेंगे आइटीटाइ भवन का लोकार्पण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें