किशनगंज : शुक्रवार की देर शाम एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में स्थानीय धर्मगंज केला बागान स्थित एक चाय दुकान में छापेमारी कर 26 बोतल बंगाल निर्मित अवैध देसी शराब के साथ दो लोगों को धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार एक महिला चाय दुकान की आड़ में शराब बेचने की सूचना पुलिस को मिली थी़
इस दौरान महेश कुमार दास को हिरासत में लेकर ब्रेथ इंहाइलेजर से जांच की गयी़ जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई़ इसके साथ ही दुकान संचालिका को भी हिरासत में ले लिया. जब्त शराब में 600 मिली की 26 बोतल बंगाल निर्मित देशी शराब बरामद हुआ़ एसडीपीओ कामिनी बाला ने बताया कि हिरासत में लिये गये अपराधियों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय मौजूद थे.