एक चारपहिया वाहन जब्त
Advertisement
122 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
एक चारपहिया वाहन जब्त बंगाल से शराब लाकर फारबिसगंज मे बेचने की थी योजना फारबिसगंज : शहर में शराब का अवैध कारोबार का संचालन कर रहे लोगों के खिलाफ फारबिसगंज पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा की अगुआई में […]
बंगाल से शराब लाकर फारबिसगंज मे बेचने की थी योजना
फारबिसगंज : शहर में शराब का अवैध कारोबार का संचालन कर रहे लोगों के खिलाफ फारबिसगंज पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा की अगुआई में चलाये गये जांच अभियान में 122 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शराब लदे एक चार चक्का वाहन संख्या बीआर 11 एन 7236 को भी जब्त करने में सफल रही. जानकारी मुताबिक पुलिस को ये सफलता एबीसी नहर मार्ग के धत्ता टोला किरकिचिया गांव के समीप चलाये गये जांच अभियान के दौरान मिली. गिरफ्तार युवक विक्की कुमार दास पिता वकील देव दास कटिहार वार्ड संख्या आठ व साकेत कुमार झा पिता मनिकांत झा कटिहार बरारी वार्ड संख्या दो के रहने वाले बताये जाते हैं.
गिरफ्तारी के बाद डीएसपी अजित कुमार सिंह ने शराब के साथ गिरफ्तार दोनों युवक से थाना परिसर मे गहन पुछ-ताछ की. पत्रकारों से बात करते हुए डीएसपी ने बताया कि पुलिस को बंगाल से शराब का बड़ा खेप फारबिसगंज लाकर बेचे जाने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफल रही. उन्होंने बताया कि जप्त शराब में रॉयल स्टेज एक लीटर की 98 बोतलें, आधा लीटर किंगफिसर बीयर की 24 बोतलें जब्त की गयी है.
डीएसपी ने कहा कि घटना में प्रयुक्त चार चक्का वाहन गिरफ्तार विक्की कुमार दास के पिता वकील देव दास का बताया जाता है. डीएसपी के मुताबिक गिरफ्तार युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है. जांच अभियान में अनि भानु प्रताप सिंह, प्रदीप चांद, सदानंद साह, महाननंद सोरेन के अलावा टाइगर मोबाइल के संजय कुमार, दिग्विजय दिनकर, राजेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement