दीपोत्सव . जिलावासी रंगाई-पुताई, साफ-सफाई व खरीदारी को दे रहे अंतिम रूप
Advertisement
काली पूजा व दीपावली से माहौल भक्तिमय
दीपोत्सव . जिलावासी रंगाई-पुताई, साफ-सफाई व खरीदारी को दे रहे अंतिम रूप दीपावली व काली पूजा की तैयारी को लेकर शहर में उत्सवी माहौल व्याप्त है. श्रद्धालु नगर परिषद द्वारा बरती जा रही उदासीनता के बाद जहां खुद अपने घरों के आसपास के इलाकों की साफ-सफाई में जुट गये हैं. वहीं घरों व प्रतिष्ठानों की […]
दीपावली व काली पूजा की तैयारी को लेकर शहर में उत्सवी माहौल व्याप्त है. श्रद्धालु नगर परिषद द्वारा बरती जा रही उदासीनता के बाद जहां खुद अपने घरों के आसपास के इलाकों की साफ-सफाई में जुट गये हैं. वहीं घरों व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई व रंग रोगन का काम भी जारी है.
किशनगंज : दीपावली व काली पूजा की तैयारी को लेकर शहर में उत्सवी माहौल व्याप्त है. श्रद्धालु नगर परिषद द्वारा बरती जा रही उदासीनता के बाद जहां खुद अपने घरों के आसपास के इलाकों की साफ-सफाई में जुट गये हैं. वहीं घरों व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई व रंग रोगन का काम भी जारी है. जबकि सारा शहर अभी से रंग-बिरंगी रोशनी से झिलमिलाने लगा है. हालांकि शहर में इस वर्ष बिग बजट की काली पूजा कहीं नहीं हो रही है. इसके बावजूद काली
पूजा समितियों में आकर्षक सज्जा के दम पर एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ मची है. वहीं दीपावली पर्व को ले शहर के बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा लक्ष्मी गणेश की पूजा किये जाने को लेकर बाजारों में तरह-तरह के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की भरमार लगी है. लोग अपनी पसंद व बजट के अनुरूप मूर्तियों की खरीदारी करने में जुटे हैं. साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में पटाखों, सजावट की वस्तुओं, पूजन सामग्री व विद्युत सज्जा की छोटी-मोटी दुकाने भी ग्राहकों को अपनी ओर आकृष्ट करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement