20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परामर्श केंद्र से युवाओं को लाभ : डीएम

शुरुआत . प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्मित जिला िनबंधन व परामर्श केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही रिमोर्ट से किया उद्घाटन किशनगंज : प्रखंड कार्यालय परिसर में नव निर्मित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का रविवार को उद्घाटन किया गया़ विकसित बिहार के लिए सरकार के सात निश्चय के पहले निश्चय […]

शुरुआत . प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्मित जिला िनबंधन व परामर्श केंद्र का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही रिमोर्ट से किया उद्घाटन
किशनगंज : प्रखंड कार्यालय परिसर में नव निर्मित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का रविवार को उद्घाटन किया गया़ विकसित बिहार के लिए सरकार के सात निश्चय के पहले निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत राज्य के सभी 38 जिलों में बने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से एक साथ उद्घाटन किया़ उद्घाटन समारोह का राजधानी से सीधा प्रसारण किया जा रहा था़ प्रखंड मुख्यालय में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि एक ही छत के नीचे युवाओं को काफी सुविधा प्रदान किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि जिला पिबंधन एवं परामर्श केंद्र से युवाओं को काफी लाभ व सहुलियत प्राप्त होगा़
क्या क्या मिलेगा लाभ
सरकार के प्रथम निश्चय के तहत बनाये गये निबंधन एवं परामर्श केंद्र भवन में योजना एवं विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में स्वयं सहायता भत्ता, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान दिया जायेगा़
स्वयं सहायता भत्ता
12वीं उत्तीर्ण 20 से 25 वर्ष आयु के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के लिए सहायता के तौर पर एक हजार रुपये प्रतिमाह दो साल तक स्वयं सहायता के रूप में प्रदान किया जायेगा़
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
12वीं उत्तीर्ण प्रत्येक इच्छुक छात्र-छात्राओं को 4 लाख तक का शिक्षा ऋण दिया जायेगा़ ऋण लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बैंक से जोड़ कर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण उलब्ध कराया जायेगा़
भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर युवाओं को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा संवाद कौशल बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान एवं अन्य कई प्रकार के कौशल प्रदान कर रोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत कराया जायेगा़ युवा स्वयं सहायता समूह भत्ता प्राप्त कर रहे होंगे. उन्हें भी भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ आप कितना भी शिक्षित क्यों ना हो यदि आपको अंग्रेजी भाषा संवाद एवं कंप्यूटर का ज्ञान नहीं हो तो आज के दौर में आप अशिक्षित ही कहलायेंगे.
इस मौके पर डीएम के अलावे एडीएम रामजी साह, डीईओ मो ग्यासुद्दीन, पंचायती राज पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल, सीएस परशुराम प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल, डीपीआरओ मनीष कुमार, डीआरडीए निदेशक भरत भूषण, वरीय उपसमाहर्ता राजेश गुप्ता, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रामा शंकर, भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, जल नि:सरण कार्यपालक अभियंता के अलावे काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी़
उद्घाटन समारोह में उपस्थित डीएम पंकज दीक्षित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें