20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के नाम पर नौकरी कर रहा शिक्षक फरार

किशनगंज : फर्जीवाड़ा कर दूसरे व्यक्ति के नाम व उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर पंचायत शिक्षक के पद पर नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 में पंचायत शिक्षक के रूप में महीनगांव पंचायत में प्राथमिक विद्यालय देहरा में नियोजित हुए कृष्ण […]

किशनगंज : फर्जीवाड़ा कर दूसरे व्यक्ति के नाम व उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर पंचायत शिक्षक के पद पर नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 में पंचायत शिक्षक के रूप में महीनगांव पंचायत में प्राथमिक विद्यालय देहरा में नियोजित हुए कृष्ण देव मंडल पिता शिबू मंडल का असली नाम कामता प्रसाद कौशिक और पिता का नाम राम बहादुर सिंह है़

कामता प्रसाद कौशिक मूल रूप से कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड के पुराना सीमापुर का निवासी है़ कामता प्रसाद कौशिक जिस कृष्ण देव मंडल के नाम व उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर पंचायत शिक्षक में नियोजित हुए है वह भी उसी गांव का ही रहने वाले थे. मृतक कृष्ण कुमार मंडल की भी कटिहार में ट्रेंड शिक्षक 34 हजार ग्रेड पे पर नियुक्ति हुई थी. उसी कृष्ण देव मंडल पिता शिबू मंडल के नाम पर कामता प्रसाद कौशिक पिता राम बहादुर सिंह ने अपना नियोजन करवा लिया़ हालांकि 26 अगस्त 2015 को असली कृष्ण देव मंडल की मृत्यु हो गयी़ असली कृष्ण देव मंडल की मृत्यु के बाद कामता प्रसाद कौशिक और निश्चिंत हो गया कि उसका फर्जीवाड़ा अब कभी उजागार नहीं हो सकता है़

कैसे हुआ मामला उजागर
बेगूसराय निवासी गोपाल सिंह ने किशनगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शौकल अली के कार्यालय कार्यालय में कामता प्रसाद कौशिक के फर्जीवाडे का खुलासा करते हुए कई साक्ष्य के साथ आवेदन दिया़ कामला प्रसाद कौशिक के दूर के रिश्तेदार गोपाल सिंह ने फोटोयुक्त वोटर लिस्ट जिसमें नकली कृष्ण देव मंडल अर्थात कामता प्रसाद कौशिक का फोटो और पिता का नाम राम बहादुर सिंह दर्ज है और पत्नी सरोजनी कुमारी जिसके पति के नाम के स्थान पर कामता प्रसाद कौशिक का नाम दर्ज है बतौर साक्ष्य प्रस्तुत किया है़ इसके अलावे असली कृष्ण देव मंडल जिसकी मृत्यु हो चुकी है. उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया है़
क्या कहते हैं बीइओ
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शौकत अली ने कहा कि शिकायत प्राप्त होने के बाद तथाकथित नकली कृष्ण देव मंडल से पूछताछ किया और वोटर लिस्ट में फोटो पिता का नाम उसकी पत्नी सरोजनी कुमारी जिसके संबंध में उसने स्वयं होने की बात स्वीकार की. उसके वोटर लिस्ट में पति के नाम के स्थान पर कामता प्रसाद कौशिक के नाम दर्ज होने आदि प्रश्न पर वह सकपका गया़ उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद से 31 अगस्त से वह गायब हो गया है़ उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़ा किया गया है़ इस फर्जीवाड़ा की विस्तृत जांच चल रही है़ तत्काल कृष्ण देव मंडल के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें