लोग नाव व केले का कृत्रिम नाव बना कर आ जा रहे हैं
Advertisement
पानी घटते ही दिखने लगी बाढ़ की तबाही
लोग नाव व केले का कृत्रिम नाव बना कर आ जा रहे हैं ठाकुरगंज : मंगलवार को ठाकुरगंज में आई बाढ़ के बाद प्रखंड में बहने वाली नदियों का जल स्तर जैसे जैसे घट रहा है तबाही की झलक नजर आने लगी है़ दर्जनों स्थान पर नदियों के उफान ने रास्ते काट डाले है. लोग […]
ठाकुरगंज : मंगलवार को ठाकुरगंज में आई बाढ़ के बाद प्रखंड में बहने वाली नदियों का जल स्तर जैसे जैसे घट रहा है तबाही की झलक नजर आने लगी है़ दर्जनों स्थान पर नदियों के उफान ने रास्ते काट डाले है. लोग परेशान है़ बाढ़ से कटे सड़कों के कटाव से आवागमन बुरी तरह प्रभावित है़ सडकों के कट जाने के कारण लोग नाव अथवा केले का कृत्रिम नाव बना कर लोग अपने घर आ जा रहे हैं.
बताते चले महानंदा,मेची,चेंगा,कनकई,पवना आदि नदियों में आयी बाढ़ से प्रखंड में दर्जनों गाँव प्रभावित हुए है़ प्रभावित गाँव में ज्यों ज्यों बाढ़ का पानी घट रहा है त्यों त्यों सड़क कटाव का विकराल रूप सामने आ रहा है़सखुआडाली पंचायत में पि डव्लू डी सड़क से ओझा टोला, जाने वाली सड़क कटने से लोग नाव से आवागमन करने को बाध्य है़ वही इस पंचायत में चेंगाघाट से हाडी भिट्टा और दद्दीगछ जाने वाली निर्माणाधीन मुख्यमंत्री सडक चेंगा और महानंदा के एक साथ उफान से कई जगह कट गई और लोग अभी भी परेशान है़
वही पटेशरी पंचायत के खरना से दोगच्छी जानेवाली सड़क ,दल्लेगांव पंचायत में अबलगच्छ, अंडाबारी, दल्लेगांव,भवानीपुर चुरली पंचायत के खटखटी, बिरनाबारी, कुर्लिकोर्ट, झाला, धोबीभिट्टा, पाठामारी, जिरनगच्छ पंचायत के धोकरपेट, मलानी, चक्करमारी, डांगीगच्छ, डांगोभिट्टा, भोगडाबर पंचायत के हजारी, धुमगढ़, तातपोवा पंचायत के दुराघाटी, कादोगांव, सुखानी, खारुदह पंचायत के गोगरिया, भयंकरद्वारी, ठेकाबस्ती, घससीकुड़ा, बरचौंदी पंचायत के महेशपुर,
दुधौन्टी पंचायत के आमटोला, साहवान, दुधौन्टी सरपंच टोला, स्कुल टोला, खाडीबस्ती, बेंगडोगरा, छैतल पंचायत के गेदरी आदि सहित कई गांव बाढ़ में चपेट में आने के बाद का मंजर काफी डरावना लग रहा है़ कटाव से सडकों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है़ सड़क में हुए कटाव के बाद नदियों का पानी ऐसे इलाकों में घुस गया जो अब तक कभी भी प्रभावित नहीं होते थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement