बहादुरगंज : स्वच्छ एवं पारदर्शी शासन व्यवस्था को लेकर गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की पहल पर यहां प्रखंड मुख्यालय परिसर के सामने महान क्रांतिकारियों की याद में हूल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता झामुमो प्रदेश संयोजक सुकल मुर्मू ने की. मौके पर संथाल हुल के महानायक स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू व चांद भैरव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
एवं कर्यक्रम में अतिथियों ने अपने अपने अंदाज में क्रांतिकारी व्यक्त्वि के बलिदान की गाथाओं को याद किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे झामुमो प्रदेश संयोजक श्री मुर्मू ने बताया कि संथाल हुल के अमर शहीदों को शत शत नमन करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है, लेकिन दुर्भाग्यवश इन क्रांतिकारी महानायकों के सपने आज भी स्वच्छ व निष्पक्ष शासन व्यवस्था के अभाव में दम तोड़ रहे है़
उन्होंने कहा कि बेहतर होता व्यवस्था के इस आलम में जरूरत मंद गरीबों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल पाता़ फिर तो हुल दिवस की महता खुद व खुद सार्थक पहल के रूप में तब्दील हो जाती़ इससे पहले वक्ता लखीराम टूडु, देव लाल किस्कू, सरजीत बासकी, मंदेश्वर राम, टंम्पू लाल हरिजनव हबीब आलम आदि ने भी बारी बारी से देश की आजादी आंदोलन के दौरान महानायकों की कुर्बानी व वीर गाथा से उपस्थित भीड़ को अवगत करवाया़