किशनगंज-ठाकुरगंज पथ बना दालान
Advertisement
परेशानी. मुख्य सड़क पर इन दिनों किसान सुखाते हैं मक्का
किशनगंज-ठाकुरगंज पथ बना दालान छत्तरगाछ : ठाकुरगंज-किशनगंज पीडब्लूडी मुख्य सड़क पर इन दिनों क्षेत्रीय किसानों द्वारा मकई की फसल सुखाये जाने से खास कर दोपहिया वाहन के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. सड़क पर इस प्रकार मकई को पसार दिया जाता है जो कभी भी किसी के मौत का कारण बन सकता है. […]
छत्तरगाछ : ठाकुरगंज-किशनगंज पीडब्लूडी मुख्य सड़क पर इन दिनों क्षेत्रीय किसानों द्वारा मकई की फसल सुखाये जाने से खास कर दोपहिया वाहन के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. सड़क पर इस प्रकार मकई को पसार दिया जाता है जो कभी भी किसी के मौत का कारण बन सकता है. आश्चर्य की बात तो यह है कि प्रखंड से लेकर जिला के अधिकारियों की गाड़ी प्रत्येक दिन सड़क होकर गुजरती है. परंतु सरकारी बाबुओं की इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा कर चुप्पी साधे हुए हैं.
शायद उन्हें किसी बड़ी दुर्घटना घटने का इंतजार है. बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र का सबसे ज्यादा व्यस्त सड़क किशनगंज ठाकुरगंज सड़क पर सैठाबाड़ी से ओदरा तक रोड पर इस तरह फसलों को पसार दिया जाता है कि सामने से आने वाली चार पहिया वाहनों की क्रॉसिंग करने में वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन जाती है और तो और किसानों द्वारा फसल पसारने के बाद बगल से मोटे-मोटे पेड़ की डाल, बांस, बड़े-बड़े पत्थर रख कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया जाता है,
जिससे तेज गति से चलने वाली वाहन कभी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है. परंतु इस ओर प्रशासन कभी भी नजर नहीं पड़ती है. यही आलम चिचुआबाड़ी से हल्दीबाड़ी, बक्सा, महातगच्छ होता हुआ मुख्य सड़क को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क तथा महानंदा पुल से खरना, भाग खरना, ग्वाल ओली, फुलभाषा, गनगई टोला होते हुए मुख्य सड़क बुढ़नई हाट को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement