20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी धर्म का मूल मंत्र है मानव प्रेम: मुनी कमल

किशनगंज : मजबूत नैतिकता के बल पर इंसान जीवन में सफलता की ऊंची मुकाम पा सकता है. सद्भावना एवं आपसी सौहार्द को प्रगाढ़ करने के हर संभव प्रयास में जुटे तौहीद एजुकेशनल ट्रसट के चेयरमैन मतीउर्रहमान के आमंत्रण पर पहुंचे तेरापंथ धर्मसंघ के मुनि आचार्य कमल ट्रस्ट के बच्चों के बीच जीवनशैली पर विस्तार से […]

किशनगंज : मजबूत नैतिकता के बल पर इंसान जीवन में सफलता की ऊंची मुकाम पा सकता है. सद्भावना एवं आपसी सौहार्द को प्रगाढ़ करने के हर संभव प्रयास में जुटे तौहीद एजुकेशनल ट्रसट के चेयरमैन मतीउर्रहमान के आमंत्रण पर पहुंचे तेरापंथ धर्मसंघ के मुनि आचार्य कमल ट्रस्ट के बच्चों के बीच जीवनशैली पर विस्तार से चर्चा की.

मुनि आचार्य कमल ने कहा कि सभी धर्म का मूल मंत्र मानव प्रेम है. अहले सुबह 6़45 बजे मुनि ने उपस्थित 700 से अधिक बच्चों को जीवन का रहस्य बताते हुए कहा कि मानव जीवन में सफलता का तीन सूत्र नैतिकता, सद्भावना और नशे से दूर रहना है. आचार्य मुनि कमल ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि इंसान को आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए. उन्होंने नशा से जीवन के अंधकारमय होने की बात कही. साथ ही नशामुक्त समाज निर्माण में बच्चों की सहभिागता पर जोर दिया.

कार्यक्रम में तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट का संचालक युसूफ अली, मास्टर मुजम्मील हक, मास्टर अब्दुल राशीद, जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा का बिहार प्रभारी राज करण दफ्तरी, तोलाराम छाजेड़, मोहन लुनिया, नवरतन बोथरा, मनीष दफ्तरी, कमल छोरिया, अनिल विनीत, अमित दफ्तरी सहित सभी समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें