आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट
Advertisement
क्राइम. कोचाधामन थाना क्षेत्र के कन्हैयाबाड़ी बाजार में हुई घटना
आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने बहादुरगंज- किशनगंज के किनारे स्थित कन्हैबाड़ी बाजार में आभूषण दुकान पर धावा बोल दिया और व्यवसायी के स्टाफ को रिवाल्वर सटा सोना-चांदी सहित 20 हजार नकदी लूट लिये. दिनदहाड़े हुए इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गयी. कन्हैयाबाड़ी : कोचाधामन थाना क्षेत्र में बेखौफ […]
बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने बहादुरगंज- किशनगंज के किनारे स्थित कन्हैबाड़ी बाजार में आभूषण दुकान पर धावा बोल दिया और व्यवसायी के स्टाफ को रिवाल्वर सटा सोना-चांदी सहित 20 हजार नकदी लूट लिये. दिनदहाड़े हुए इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गयी.
कन्हैयाबाड़ी : कोचाधामन थाना क्षेत्र में बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने बहादुरगंज-किशनगंज के किनारे स्थित कन्हैबाड़ी बाजार में आभूषण दुकान पर धावा बोल दिया और व्यवसायी के स्टाफ को हथियार दिखा कर सोना-चांदी सहित 20 हजार नकदी लूट लिये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
मिली जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक दीपक साह दुकान में लगभग दस वर्षों से कार्य कर रहे स्टाफ मकसूद आलम के भरोसे छोड़ किशनगंज गया था और स्टाफ मकसूद मालिक की दूसरी हार्डवेयर दुकान में ग्राहक को सामान दे रहा था़ उसी दौरान हथियारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
पुलिसिया पूछताछ में मकसूद ने बताया कि उसका साथी स्टाफ बिट्टू काम से गया था और आभूषण की दुकान खुली थी. इसी बीच हेलमेट पहन अपराधी आया और दुकान के दराज से नकद के रूप में लगभग बीस हजार रुपये और कुछ जेवरात लेकर भागने लगा़ मेरी नजर उस पर पड़ी तो मैंने पूछा तो अपराधी हल्ला न करने और जान मारने की धमकी देकर पेट में कुछ सटाकर फरार हो गया. हल्ला किया जिस पर लोग इकट्ठा हो गये और मालिक को सूचना दी़
भुक्तभोगी स्टाफ ने इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों को दी. अन्य स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोचाधामन पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने काफी देर तक इलाके में कॉबिंग की, लेकिन कोई बदमाश हत्थे नहीं चढ़ा. थानाध्यक्ष सीपी यादव ने कहा कि घटना संदेहास्पद है. इसकी तहकीकात की जा रही है. आरोपी को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. दूसरी ओर किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement