10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरू शांति पार्क में छापा, कई मनचले धराये, बांड पर छोड़ा

किशनगंज : पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने बुधवार को धरमगंज स्थित नेहरु शांति पार्क में धावा बोल कर कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा व उन्हें थाना ले आयी. एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में की गयी छापेमारी अभियान की जहां शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भूरि-भूरि […]

किशनगंज : पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने बुधवार को धरमगंज स्थित नेहरु शांति पार्क में धावा बोल कर कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा व उन्हें थाना ले आयी.

एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में की गयी छापेमारी अभियान की जहां शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की वहीं मनचलों के बीच हड़कंप मच गया. धराये गये नासिर अंसारी पिता समशेर अंसारी चूड़ीपट्टी पिलखाना रोड निवासी, अब्दुह रहीम पिता मो सैरूल खान पिलखाना रोड चूड़ीपट्टी, मुकेश कुमार पिता सुखदेव लाल दास हरूवाडांगा दिघलबैंक के साथ-साथ सादाब आलम, पिता अब्दुल रज्जाक जागिर बस्ती ग्वालपोखर से पीआर बांड भरा कर पुलिस ने उन्हें अभिभावकों के हवाले कर दिया. इस दौरान पकड़ी गयी युवतियों से भी पीआर बांड भरा कर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया.

इस दौरान एक अध्यापिका को पुलिस ने मर्यादा का ख्याल रखते हुए छोड़ दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि धरमगंज स्थित नेहरु शांति पार्क में युवक-युवतियों द्वारा रंगेलियां मनाने की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिस कारण सभ्य समाज के लोग पार्क की तरफ जाना भी मुनासिब नहीं समझते थे. युवक-युवतियों की हरकतों पर विराम लगाने के लिए पुलिस ने बुधवार को पार्क में धावा बोला था.
उन्होंने कहा कि मामले में पार्क संचालक की भूमिका की जांच की जायेगी तथा दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि दोषियों को इस बार चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. परंतु भविष्य में पकड़ में आने वालों को जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें