किशनगंज : पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने बुधवार को धरमगंज स्थित नेहरु शांति पार्क में धावा बोल कर कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा व उन्हें थाना ले आयी.
एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में की गयी छापेमारी अभियान की जहां शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की वहीं मनचलों के बीच हड़कंप मच गया. धराये गये नासिर अंसारी पिता समशेर अंसारी चूड़ीपट्टी पिलखाना रोड निवासी, अब्दुह रहीम पिता मो सैरूल खान पिलखाना रोड चूड़ीपट्टी, मुकेश कुमार पिता सुखदेव लाल दास हरूवाडांगा दिघलबैंक के साथ-साथ सादाब आलम, पिता अब्दुल रज्जाक जागिर बस्ती ग्वालपोखर से पीआर बांड भरा कर पुलिस ने उन्हें अभिभावकों के हवाले कर दिया. इस दौरान पकड़ी गयी युवतियों से भी पीआर बांड भरा कर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया.