किशनगंज : आगामी 26 नवंबर को अनौपचारिक शिक्षा संघ की बैठक आयोजित की जायेगी. यह जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि इस जिला स्तरीय बैठक का आयोजन बहादुरगंज मार्केटिंग यार्ड में किया जायेगा.
उन्होंने संघ के सदस्यों को बैठक में शामिल होने की अपील की. वहीं कोषाध्यक्ष जहीरूद्दीन ने बताया कि न्यायालय के आदेश के छह माह बाद भी अनौपचारिक शिक्षा संघ के सदस्यों का समायोजन नहीं किया गया है. बैठक में आंदोलन की रूप रेखा तैयारी की जायेगी.