17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज रूट होकर और ट्रेन चलाये जाने की मांग

ठाकुरगंज रूट होकर चलेंगी चार ट्रेनें ठाकुरगंज : एक अक्तूबर से प्रभावित होने वाले रेलवे की समय सारणी में सिलीगुड़ी-बागडोरा-ठाकुरगंज रूट होकर चार ट्रेनों की घोषणा को लोगों ने इलाके के साथ नाइंसाफी बताया है. सोमवार देर शाम एनएफ रेलवे के जनरल मैनेजर आरके गुप्ता द्वारा घोषित समय सारणी में न्यू जलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 15723/15724, न्यूजलपाईगुड़ी-दीघा […]

ठाकुरगंज रूट होकर चलेंगी चार ट्रेनें

ठाकुरगंज : एक अक्तूबर से प्रभावित होने वाले रेलवे की समय सारणी में सिलीगुड़ी-बागडोरा-ठाकुरगंज रूट होकर चार ट्रेनों की घोषणा को लोगों ने इलाके के साथ नाइंसाफी बताया है.

सोमवार देर शाम एनएफ रेलवे के जनरल मैनेजर आरके गुप्ता द्वारा घोषित समय सारणी में न्यू जलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 15723/15724, न्यूजलपाईगुड़ी-दीघा एक्सप्रेस 15722/15721, न्यूजलपाईगुड़ी-चेन्नई एक्सप्रेस 22612/22611 व बालुरघाट-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस 15463/15464 का रूट परिवर्तन कर भाया ठाकुरगंज चलाने की घोषणा की गयी. बताते चले कि इन चार ट्रेनों में तीन ट्रेने साप्ताहिक ट्रेने है,

जो हफ्ता में एक बार ही चलेगी. रेलवे की इस घोषणा को स्थानीय लोगों ने नाकाफी बताते हुए इस इलाके के साथ भेदभाव बताया है.

इस संबंध में भाजयुमो के नेता अमित सिन्हा, राजीव झा, रोहित बल, विद्यार्थी परिषद के संजीव झा, रितेश यादव, जदयू के मो जफीर, रईस कैसर, मो गिलानी, लोजपा के किशन बाबू पासवान, भाजपा के नरेश साह आदि ने पूरे मामले में रेलवे के निर्णय को इलाके से भेदभाव बताया. तथा कहा घाटे में चलने वली ट्रेनों को इस रूट से चला दिया गया. यदि साप्ताहिक ट्रेने ही देनी थी तो एनजेपी आनंद बिहार, एनजेपी अजमेर ट्रेने चलायी जा सकती थी.

वहीं चिर प्रतिक्षित मांग कैपिटल एक्सप्रेस जैसी ट्रेन जो सप्ताह में तीन दिन एनजेपी से चलती है. उसका परिचालन किया जा सकता था.

लोगों ने इस ओर ट्रेने नहीं चलाने पर बृहत आंदोलन की चेतावनी दी है तथा कहा दुर्गा पूजा के बाद अनिनिश्चकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी. बताते चले कि कटिहार रेल मंडल के द्वारा बागडोगरा ठाकुरगंज रूट होकर कैपिटल एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस को चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें