10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के सदमे से वृद्ध की मौत, भूकंप के बाद तेज बारिश

किशनगंज: 25 अप्रैल को आये भीषण भूकंप के झटके को लोग अभी भूल भी नहीं आये थे कि 12 मई मंगलवार को भूकंप के झटके से किशनगंज जिला हिल गया. लोग जहां जिस हाल में थे भाग कर खुले स्थानों पर आ गये. भूकंप से पहले आये आंधी-तूफान व वज्रपात से लोग त्रस्त थे, उस […]

किशनगंज: 25 अप्रैल को आये भीषण भूकंप के झटके को लोग अभी भूल भी नहीं आये थे कि 12 मई मंगलवार को भूकंप के झटके से किशनगंज जिला हिल गया. लोग जहां जिस हाल में थे भाग कर खुले स्थानों पर आ गये. भूकंप से पहले आये आंधी-तूफान व वज्रपात से लोग त्रस्त थे, उस पर भूकंप के झटके से लोग भयभीत हो उठे. उसके बाद झमाझम बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. भूकंप के सदमे से एक वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत हो गयी.

भूकंप का पहला झटका 12: 35 बजे इतना तेज था कि घर व इमारतें हिलने लगे. लोग घबरा कर घर व कार्यालय से बाहर निकल सड़कों पर आ गये. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. बारिश में लोग सड़क पर भीग रहे थे लेकिन घर जाने से कतरा रहे थे. पुन: दोपहर 1:09 बजे झटके महसूस किये गये. भूकंप आने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर निकल गये. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

हालांकि मंगलवार को किशनगंज में अहले सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. इस दौरान तैयबपुर स्टेशन परिसर पर स्थित रेलवे क्वार्टर की चहारदीवारी गिर पड़ी. डुमरिया मुहल्ले के कई मकानों में दरारें पड़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें