किशनगंज : पाक रमजान माह में गंजा-जमुनी तहजीब व सर्वधर्म समभाव को उजागर करते हुए प्रियंका लगातार रोजा रख रही है. इस संबंध में प्रियंका ने बताया कि ऊपर वाला एक है. भक्ति व अराधना के मार्ग अलग-अलग हो सकते है.
इसलिए मैंने इस राह को चुन कर अल्लाह की इबादत की है. रोजा रखने से मुझेरूहानी सुकुन का एहसास हो रहा है. उसने बताया कि किसी भी धर्म को कमतर या बेहतर बताना तथा धर्म के नाम पर विवाद बेमानी है. हमें सदैव ऊपर वाले को याद करना चाहिए व उनकी इबादत करनी चाहिए.