किशनगंज : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी में बीते माह अक्तूबर के कार्रवाई, दिये गये लक्ष्यों एवं उपलब्धियों पर विस्तृत समीक्षा की गयी. जहां एसपी कुमार आशीष ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
Advertisement
जिले में मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने की कार्यों की समीक्षा
किशनगंज : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी में बीते माह अक्तूबर के कार्रवाई, दिये गये लक्ष्यों एवं उपलब्धियों पर विस्तृत समीक्षा की गयी. जहां एसपी कुमार आशीष ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के साथ ही क्षेत्र में अपराधियों […]
समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के साथ ही क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने थाना थानाध्यक्षों एवं ओपी अध्यक्षों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग चलाएं.
साथ ही प्रयास करे कि पुलिस पब्लिक संबंध और बेहतर बने. पुलिस को जनता के साथ मिलकर कार्य करना होगा,तभी अपराधियों तक पहुंच पाना संभव होगा. एसपी ने कहा कि वाहन परिचालन के नियमों का शत प्रतिशत पालन हो इसका ध्यान रखें साथ ही मद्द निषेध कानून का सख्ती से पालन करें.
माह अक्तूबर में कुल 151 कांडों का निष्पादन किया गया. वर्तमान माह में डेढ़ गुणा मामलों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. बीते माह में कुल 176 गिरफ्तारियां हुई जिनमें विभिन्न कांडों में 132 एवं 44 वारंटी शामिल है.
महीने भर में जब्ती,जुर्माना वसूली
इसके अलावे पूरे जिले भर से 731 वाहनों से कुल 224700 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये. कोटापा कानून के तहत 300 रुपये जुर्माने में वसूले गये.
09 वाहनों जिसमें 08 मोटरसाइकिल एवं एक कार शामिल है.17 लीटर 550 मिलीलीटर विदेशी शराब 103 लीटर लीटर200 मिली देशी शराब, 106 पशु, इसके अलावे 153 वारंट, इश्तेहार 08 एवं कुल 08 कुर्की का निष्पादन किया गया. एसपी ने कहा कि शराबबंदी, मोटर अधिनियम का सख्ती से पालन हो. इस मौके पर जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी सहित अन्य एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement