किशनगंज : पुलिस कप्तान कुमार आशीष के दिशा निर्देश में के कार्य करते हुए किशनगंज पुलिस ने आईपीएल सट्टे के काले कारोबार को उजागर किया है.साथ ही सट्टेबाजों को भी धर दबोचा है.जिनसे बहुत सारे राज एक-एक कर पुलिसिया पूछताछ में बाहर आने की संभावना जतायी जा रही है. आईपीएल जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है वैसे ही सट्टेबाजी का कारोबार भी बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में किशनगंज में पुलिस ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को 11 लाख 48 हजार रुपए,10 मोबाइल,01 लैपटॉप,सीपीयू,और डीवीआर बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार लोगों के पास से बड़ी संख्या में सट्टे का हिसाब किताब लिखी पर्चियां बरामद हुई हैं.
बता दें कि सीमावर्ती किशनगंज जिले में बड़े पैमाने पर आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की जा रही है. पहले भी इस तरह के सट्टेबाज़ी की खबरें आती रही है.कई लोग सट्टेबाजी से सीधे तौर पर जुड़ चुके हैं.पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शातिर सट्टेबाजों अजित सिंह पिता गुरुचरण सिंह,बिजली कार्यालय धर्मगंज निवासी मुकेश दुग्गड़ पिता पूरब पाली बाल मंदिर रोड निवासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.
कई लोग हो चुके है बर्बाद बुधवार की देर संध्या किशनगंज एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान सट्टेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गए.इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शहर में सट्टे का कारोबार लंबे अरसे से अपनी जड़े जमाए हुए है. सट्टा माफिया के झांसे में आकर भोले-भाले लोग अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद कर रहे थे. कई तो बर्बाद भी हो चुके हैं. वहीं आमदनी से उत्साहित सट्टा माफिया अपने धंधे को बढ़ाने के लिए नये-नये हथकंडे को अपनाने में लगे थे.
कोड नेम से चलता है सट्टे का बाजार कोई भी आदमी आखिर कितने मोबाइल रख सकता है? एक या दो लेकिन ये सट्टेबाज दर्जनों मोबाइल के माध्यम से ये काला कारोबार को अंजाम देते हैं.
हर बुकी के होते हैं कई कोड वर्ड
सूत्रों की माने तो हर बुकी और पंटर के कम से कम चार से पांच कोड नेम होते हैं. एक उसका ओरिजिनल नाम होता है.उस नाम का मोबाइल नंबर सिर्फ उसकी पत्नी और परिवार को पता होता है. मसलन, यदि किसी ओरिजिनल नाम वाले बुकी का कोड नाम टोनी तो दूसरे बुकी के मोबाइल नंबर में इस कथित टोनी के कम से कम तीन नाम और फीड होंगे.
गंदा है पर धंधा है आइपीएल के दौरान एक बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी होती है. किशनगंज में पहली बार इस तरह के गोरख धंधे का पर्दाफाश हुआ है.पुलिस ऐसे धंधेबाजों पर नकेल कसने की तैयारी में है. शुरू से विवादों में घिरे रहने वाले तथा कथित खेल आइपीएल के इस सीजन का अब बस समापन होने वाला है.लेकिन इस सब के बीच आइपीएल मैचों में सट्टेबाजी का खेल भी चल रहा है.
हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व में किशनगंज पुलिस ने सट्टे के काले कारोबार को उजागर किया है.साथ ही सट्टेबाजों को भी धर दबोचा है.जिनसे बहुत सारे राज एक-एक कर पुलिसिया पूछताछ में बाहर आने की संभावना जतायी जा रही है.
खेल के हर हिस्से में लगता है पैसा आमतौर पर बेटिंग या सट्टेबाजी हार या जीत पर होती है लेकिन ‘स्प्रेड बेटिंग’ में किसी भी बात पर सट्टा लग जाता है और इसमें देखा ये जाता है कि आपका अनुमान कितना सटीक बैठता है. इसमें सटोरिये खेल के विशेष हिस्सों पर सट्टे लगते हैं. मसलन, कोई एक खिलाड़ी कितने रन बनायेगा या किसी खास गेंदबाज कितने विकेट झटक लेगा.
आइपीएल सट्टेबाज गिरफ्तार
किशनगंज पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब बुधवार को आइपीएल के सेमीफाइनल मैच के दौरान किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम को ने एक विशेष टीम गठित कर एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार और किशनगंज टाउन थाना की टीम ने धर्मगंज इलाके में अजित सिंह उर्फ सूरज सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की करीब साढ़े चार घंटे तक चली इस छापेमारी के बाद अजित सिंह और पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ के दौरान कुछ सटोरियों के नाम उजागर हुए उनमें से दो लोगों अमित जैन, मुकेश कुमार को देर रात पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया. बाद में अमित जैन की संलिप्तता न होने के कारण रात को ही छोड़ दिया गया और बाकी तीन लोगों से गुरुवार दोपहर 3.30 तक पूछताछ चली.