गश्ती के दौरान पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
शराबी व शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
गश्ती के दौरान पुलिस को मिली सफलता किशनगंज : सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान एक शराबी व एक शराब तस्कर के साथ शराब जब्त किया है. शराब बंदी कानून के तहत पुलिस ने कारवाई की. मिली जानकारी अनुसार टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार को दिन की गश्ती के दौरान डुमरिया भट्टा […]
किशनगंज : सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान एक शराबी व एक शराब तस्कर के साथ शराब जब्त किया है. शराब बंदी कानून के तहत पुलिस ने कारवाई की. मिली जानकारी अनुसार टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार को दिन की गश्ती के दौरान डुमरिया भट्टा से कमल पासवान को पांच लीटर देसी शराब के साथ हिरासत में ले लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कमल पासवान को उसके निज निवास के समीप से गिरफ्तार किया. रात में गश्ती के दौरान सदर पुलिस ने खगड़ा हवाई अड्डा के समीप एक व्यक्ति को शराब के नशे में शक के आधार पर हिरासत में लिया.
इसके बाद सदर पुलिस हवाई अड्डा निवासी अरविंद पासवान को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गयी. सदर अस्पताल में जांच के बाद अरविंद पासवान के शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं सदर थाना पुलिस की दूसरी टीम ने मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर शहर के वार्ड नंबर सात नेपाल गढ़ कालोनी स्थित एक शराब तस्कर के घर के समीप छापेमारी कर उसकी काले रंग की बाइक जब्त कर ली.
हालांकि शराब तस्कर पुलिस के गश्ती वाहन को देख मौके से फरार हो गया. एएसआइ शिव गतुल्ला खान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल गढ़ कालोनी निवासी व शराब तस्कर सुब्रतो बसाक के घर पर भी छापेमारी की, पर तस्कर पीछे के रास्ते निकल कर फरार हो गया. टाउन थाना में सभी अभियुक्त के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दो गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा शराब तस्कर के खिलाफ भी उत्पाद अधिनियम के तहत ही मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement