पौआखाली : एसएसबी 12 वीं बटालियन और पौआखाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो संदिग्ध युवक को 1.30 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है.घटना मंगलवार देर शाम पांच बजे की है जब मणिपुर इम्फाल इस्ट के विजयजीत और दूसरा पश्चिमबंगाल स्थित बागडोगरा थानाक्षेत्र के तारबंधा गांव निवासी मंदीप रॉय यामाहा आर वन -5 बाइक संख्या डब्लू बी 74 ए एस 3879 में सवार होकर एक पैकेट में रखे संदिग्ध पदार्थ को शाम साढ़े चार बजे पौआखाली
थानाक्षेत्र के एलआरपी चौक स्थित नेशनल हाइवे भागलपुर से आए. कुछ लोगों को डिलेवरी देने जा रहे थे कि पूर्व से ही घात लगाए एसएसबी 12 वी बटालियन के उप समादेष्टा कुमार सुंदरम और उनकी टीम व पौआखाली पुलिस ने उन्हें धर दबोचा है. हालांकि कार्रवाई के दौरान डिलीवरी लेने आए लोग चंपत होने में कामयाब रहे. उधर एसएसबी जब्त संदिग्ध पदार्थ के साथ दोनों युवक को थाने लाकर आवश्यक पूछताछ करने में जुटी है. जब्त पदार्थ कुल पांच पैकेटों में साढ़े छः सौ ग्राम बताया जाताहै. एसएसबी के सूत्रों के अनुसार संदिग्ध पदार्थ मैसकोलिन आइस के रूप में फिलहाल चिह्नित किया गया है.
12वीं बटालियन एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि माल की डिलीवरी भागलपुर का एक युवक को होना था. इसके पूर्व ही दोनों की गिरफ्तारी हो गयी. जब्त केमिकल एक तरह का ड्रग्स है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति किलो दो करोड़ रुपये है.