परेशानी. बाढ़ के बाद अब तक दुरुस्त नहीं हुई टूटी सड़कें
Advertisement
क्षेत्र में चचरी पुल व जुगाड़ के सहारे हो रहा है आवागमन
परेशानी. बाढ़ के बाद अब तक दुरुस्त नहीं हुई टूटी सड़कें टेढ़ागाछ : प्रखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री योजना सड़क और प्रधानंमत्री सड़क योजना से बनी दर्जनों सड़क 12 अगस्त को आयी बाढ़ में ध्वस्त हो गयी थी. क्षति ग्रस्त हुए चार माह हो गये, अब भी कई जगह डायवर्सन के सहारे तो ग्रामीण […]
टेढ़ागाछ : प्रखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री योजना सड़क और प्रधानंमत्री सड़क योजना से बनी दर्जनों सड़क 12 अगस्त को आयी बाढ़ में ध्वस्त हो गयी थी. क्षति ग्रस्त हुए चार माह हो गये, अब भी कई जगह डायवर्सन के सहारे तो ग्रामीण सड़क में स्थानीय ग्रामीण स्तर से चचरी पुल बनाकर आवागमन कर रहे हैं. ज्ञात हो कि विनाशकारी सैलाब के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागर भवन में पंचायत के सभी मुखिया के साथ बैठक के दौरान निर्देश दिया था कि ग्रामीण सड़क को तत्काल मनरेगा योजना से और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सड़क को हुए सड़क को बनाने का निर्देश संवदेक को दिया था.
अब तक कटाव से क्षतिग्रस्त सड़क को भरा नहीं जा सका है.मालूम हो कि डाकपोखर पंचायत के लौचा जाने वाली सड़क पर तीन जगह कटाव हुआ है. झुनकी पंचायत के भाग काजलेता, सुहिया पंचायत के देवरी दुर्गापुर,रहमतपुर, धबेली पंचायत के वार्ड नबर 12 महादलित टोला, खनियकबद पंचायत के खत्ता टोली,हवाकोल पंचायत के गोरिया हाट,कल्पिर पंचायत के भेलागुड़ी सहित दर्जनों जगह कटाव हुआ है.
ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार अगस्त माह में आई बाढ़ के बाद तीन माह गुजर गए अब भी प्रखंड की दर्जनों सड़के अपने उद्धारक की तलाश में है. सडकों के निर्माण के मामले में जनप्रतिनिधियों ने जहां प्रशासन को इन जर्जर सडकों की लिस्ट थमा दी है. वहीं प्रशासनिक अमला इन टूटी सड़कों के सर्वे के काम में लगा है. जिस कारण लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के लगभग हर पंचायतों में बाढ़ के कारण टूटी सड़कों की अब तक मरम्मत नहीं हो पाई है. सुदूर देहात को तो छोड़ दें तो प्रखंड की मुख्य सड़कों पर भी अब तक किसी की नजर नहीं पड़ पाई है. ठाकुरगंज से खारुदाह जाने वाले सड़क पर खानका मदरसा गरीब नवाज चौक के समीप बाढ़ के पानी से धंस गया कलवर्ट अब तक नहीं बन पाने से लोग परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालको को हो रही है. कलवर्ट टूट जाने के कारण बाधित यातायात को जारी रखने के लिए एक बार तो टूटे हुए कलवर्ट को जे सी बी से तोड़ दिया गया. जिससे किसी तरह यातायात बहाल हुआ. लेकिन अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में स्थानीय ग्रामीण मो मुर्तजा, मो केसर, मोलाना हबीब, इस्माइल, सिराजुदीन आदि ने बताया की इस टूटे हुए कलवर्ट के मामले में स्थानीय विधायक को जानकारी दे दी गई है और उनके द्वारा इस जगह नए कलवर्ट निर्माण का आश्वासन भी दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement