किशनगंज : जिले में हर साल बाढ़ आती है. बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को नाव के सहारे ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाता है. हर साल बाढ़ के समय पर्याप्त नाव नहीं मिलने की समस्या आती है. लगातार नदियों के जलस्तर बढ़ने से जिले में बाढ़ के हालात बन रहे है. सूत्र की मानें तो मंगलवार तक नावों की मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका था.
बताते चलें कि जिला आपदा विभाग ने जिले में 110 नये नावों की मांग की है. पांच दिन पूर्व 30 नाव की खेप जिले में आयी. इन 30 नाव को किशनगंज प्रखंड मुख्यालय में रख कर मरम्मत किया जा रहा है. लेकिन अबतक पूरी तरह से नाव ठीक नहीं हुआ है.बाढ़ के समय नाव की भूमिका काफी अहम होती है. इसके बाबजूद कछुए की रफ़्तार से नाव की मरम्मति कार्य होने से लोगों में मन कई सवाल घर बना रहा है. जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष फकरे आलम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की नाव की प्रयाप्त संख्या में जल्द ही बाढ़ प्रभावित गांव, घाट,आदि जगहों पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.