खगड़िया. दक्षता परीक्षा में फेल शिक्षकों ने उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया है. शनिवार को दक्षता परीक्षा में फेल शिक्षकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने किया.
बैठक में सर्वसम्मति से दक्षता परीक्षा में फेल शिक्षकों ने उच्च न्यायालय जाने का निर्णय लिया. संघ के सचिव ने कहा कि राज्य सरकार पूरे बिहार में नियोजित शिक्षकों के आंदोलन से डर कर शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिए अलग-अलग बहाने से हटाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि 2003 से नियोजन के समय से अब तक शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे हैं. बैठक में प्रदेश नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष पूरण कुमार, महासचिव केशव कुमार, जिलाध्यक्ष नंदन कुमार, उपाध्यक्ष पंकज राय आदि उपस्थित थे.