नगर निकाय चुनाव. खगड़िया नगर परिषद में तीन, गोगरी नगर पंचायत में एक ने भरा परचा
Advertisement
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन शुरू
नगर निकाय चुनाव. खगड़िया नगर परिषद में तीन, गोगरी नगर पंचायत में एक ने भरा परचा सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के पहले िदन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. वहीं गोगरी में एक ने परचा भरा. 75 नाजरी रसीद लिया गया है . साथ ही 75 नाजिर रसीद कटाया. खगड़िया : राज्य निर्वाचन […]
सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के पहले िदन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. वहीं गोगरी में एक ने परचा भरा. 75 नाजरी रसीद लिया गया है . साथ ही 75 नाजिर रसीद कटाया.
खगड़िया : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन 2017 की घोषणा के साथ ही बुधवार को पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन कार्य शुरू हुआ. बुधवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. सदर अनुमंडल कार्यालय के तीन प्रकोष्ठों में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में नामांकन परचा दाखिल किया जा रहा है. इससे पूर्व अभ्यर्थी के नामांकन परचा का सत्यापन बनाये गये काउंटर पर किया जाता है. इसके बाद नामांकन प्रक्रिया अपनायी जाती है. इधर, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को पिता के नाम के साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य किया गया है. तीनों काउंटर पर पुलिस बल की तैनात किया गया है.
इसके अलावा अनुमंडल परिसर से लेकर वाणिज्य विभाग तथा दूरसंचार विभाग तक 27 अप्रैल तक निषेधाज्ञा लागू किया गया है. धारा 144 तथा आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थी तथा समर्थकों के पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं अनुमंडल परिसर में अनाधिकृत चार चक्का वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. वहीं विभागीय कार्य के लिए दो चक्का वाहनों के प्रवेश पर छूट दी गयी है. नामांकन परिसर में नारेबाजी, पटाखा फोड़ने तथा घातक हथियार लेकर प्रवेश पर सख्त रोक लगायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement