23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा से मुकाबले को बनेगा धर्मनिरपेक्ष मोरचा : नारायणन

खगड़िया : देश में भाजपा वन पार्टी वन रुल लागू करना चाहती है. भाजपा से मुकाबला करने के लिए देश में वामपंथी एवं धर्मनिरपेक्ष मोरचा बनायेगी. 1989 की तरह मोरचा बनाकर भाजपा का विरोध किया जायेगा. उक्त बातें भाकपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन के अंतिम दिन बुधवार को प्रेसवार्ता कर भाकपा के राष्ट्रीय सचिव के […]

खगड़िया : देश में भाजपा वन पार्टी वन रुल लागू करना चाहती है. भाजपा से मुकाबला करने के लिए देश में वामपंथी एवं धर्मनिरपेक्ष मोरचा बनायेगी. 1989 की तरह मोरचा बनाकर भाजपा का विरोध किया जायेगा. उक्त बातें भाकपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन के अंतिम दिन बुधवार को प्रेसवार्ता कर भाकपा के राष्ट्रीय सचिव के नारायणन ने कही. उन्होने कहा कि देश के संविधान के सामने मोदी सरकार गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया है.
सत्ता के लिए भाजपा की सरकार गलत हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि गोवा और मणिपुर में विधायक की खरीदफरोख्त की गयी. गवर्नर पर दवाब बनाकर नियम के विपरीत सरकार बनायी गयी है. सरकार की आर्थिक नीति सिर्फ कारपॉरेट घरानों के लिए बनायी गयी है. ताकि काले धन को सफेद किया जा सके.
उन्होने कहा कि सरकार बनाने के लिए भाजपा किसी भी सीमा तक जा सकती है. श्री नारायणन ने कहा कि लेफ्ट और सेकुलर पार्टी ही भाजपा के जन विरोधी नीति का मुकाबला कर सकती है.
नेशनल फ्रंट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश से हुई है बातचीत
वहीं, राज्य सचिव सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि भाजपा से मुकाबला करने के लिए बनने वाली नेशनल फ्रंट के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव की बातचीत चल रही है. बीते 19 मार्च को राष्ट्रीय महासचिव की मुख्यमंत्री नीतीश से पटना में बातचीत हुई है. नेशनल फ्रंट के लिए नीतीश कुमार राष्ट्रीय महासचिव से मिलने दिल्ली भी गये थे. आगामी लोकसभा चुनाव में वामपंथी एवं धर्म निरपेक्ष मोर्चा भाजपा से मुकाबला करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें