खगड़िया : सड़क की मांग पर अनशन पर बैठे समाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र सिंह त्यागी सहित ग्रामीणों के समर्थन में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मिंटू के नेतृत्व में मंगलवार को मशाल जूलूस निकाला गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सर्किल नंबर एक के सोनवर्षा-सतीश नगर सहित चार सड़क निर्माण की मांग जायज है.
मशाल जुलूस कोसी कॉलेज से समाहरणालय होते हुये राजेन्द्र चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद आज तक सोनवर्षा सतीशनगर तक की पक्की सड़क का निर्माण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रदेश युवा के महासचिव विमलेश गौतम ने कहा कि बिहार सरकार सर्किल नंबर एक के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है. जिसे रालोसपा बरदाश्त नहीं करेगी. मौके पर घनश्याम कुशवाहा, मो साकेब, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,नलीर अहमद, अशोक सिंह,रणजीत परमानंद सिंह,संजय कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुशवाहा, राहुल कुमार,संजीव कुमार, आलमराही आदि शामिल थे.