न्यायालय के आदेश की सरकार कर रही अनदेखी
Advertisement
गृहरक्षकों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार
न्यायालय के आदेश की सरकार कर रही अनदेखी मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल खगड़िया : बिहार गृह रक्षक के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. सामन काम के लिए समान वेतन का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया है. इसके बावजूद सरकार इसे लागू नहीं कर रही है. उक्त बातें रविवार को […]
मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
खगड़िया : बिहार गृह रक्षक के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. सामन काम के लिए समान वेतन का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया है. इसके बावजूद सरकार इसे लागू नहीं कर रही है. उक्त बातें रविवार को सदर अस्पताल स्थित जिला कार्यालय में आम सभा को संबोधित करते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी के केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अरूण ठाकुर ने कही.
श्री ठाकुर ने कहा कि समान काम का समान वेतन की मांग को सरकार जब तक नहीं मान लेती है. तब तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 9 मार्च को विधान मंडल का घेराव किया जायेगा. जबकि 11 मार्च से 15 मार्च तक सभी गृह रक्षक सरकारी राईफल व कारतूस जमा कर तथा ड्यूटी को ठप कर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे उसके बाद समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे. वहीं केंद्रीय कोषाध्यक्ष शिवजी गुप्ता एवं वरीय सदस्य श्यामदेव सिंह ने सरकार को चुनौती देते हुये कहा कि सरकार का तानाशाही रवैया गृह रक्षकों के द्वारा बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
क्योंकि गृह रक्षकों के द्वारा भी उतना ही ड्यूटी लिया जा रहा है. जितना जिला पुलिस ड्यूटी कर रही है. जिला पुलिस को सरकार द्वारा कई सुविधा दी जा रही है. लेकिन गृहरक्षकों को अवकाश नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने सामान काम का सामान वेतन के साथ साथ बीमा लाभ, स्वास्थ्य लाभ, अवकाश लाभ तथा समय समय पर ड्रेस कोड सहित पांच सुत्री मांगों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया. आम सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार ने की. मौके पर उपाध्यक्ष अजय मिश्र,अरूण यादव, बिनो शर्मा, कौशल किशोर सिंह, राजीव कुमार, सहजानंद यादव, लालचन्द्र यादव, राजीव ठाकुर, विद्यानंद पासवान, विवेकानंद यादव, राजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement