10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलौंछ से करेंगे निश्चय यात्रा की शुरुआत बेगूसराय में करेंगे योजनाओं की समीक्षा

खगड़िया : सातवें चरण में सूबे के मुख्यमंत्री 12 जनवरी को खगड़िया आएंगे. 12 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार चार घंटे तक खगड़िया में रहेंगे. इस अवधी के दौरान कई जगहों पर जाएंगे. निश्चय यात्रा की शुरुआत सीएम चौथम प्रखंड के तेलौछ गांव से करेंगे. अधिकारिक सूत्र के मुताबिक सुबह नौ बजे सीएम बेगूसराय से […]

खगड़िया : सातवें चरण में सूबे के मुख्यमंत्री 12 जनवरी को खगड़िया आएंगे. 12 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार चार घंटे तक खगड़िया में रहेंगे. इस अवधी के दौरान कई जगहों पर जाएंगे. निश्चय यात्रा की शुरुआत सीएम चौथम प्रखंड के तेलौछ गांव से करेंगे. अधिकारिक सूत्र के मुताबिक सुबह नौ बजे सीएम बेगूसराय से खगड़िया के लिए रवाना होंगे.

वे पहले तेलौछ जाएंगे. तेलौछ पहुंचकर वे वहां नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. फिर वार्ड संख्या 12 से कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार साढ़े 11 बजे तक तेलौछ में ही रहेंगे. इस दौरान वे जीविका से जुड़े लोगों से भी मुलाकात करेंगे. तेलौछ के बाद वे सीधे जिला मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां भी उनके कई व्यस्त कार्यक्रम है.

जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, निबंधन कार्यालय, परार्मश केन्द्र का निरीक्षण के साथ साथ ये प्रखंड व जिला कृषि कार्यालय भी जाएंगे. जहां ये आरटीपीएस काउन्टर सहित कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन करेंगे. जानकार बताते हैं कि सीएम करीब एक घंटे तक तेलौछ में रहेंगे. जबकि 35 से 40 मिनट तक जिले के अलग अलग कार्यालयों का निरीक्षण/ उद्घाटन करेंगे.

संसारपुर में सभा को करेंगे संबोधित
संसारपुर मैदान में आयोजित चेतना सभा में सीएम एक घंटा तीस मिनट तक लोगों को संबोधित करेंगे. सूत्र बताते हैं कि दोपहर साढ़े 12 बजे सीएम श्री कुमार चेतना सभा स्थल पर पहुंचेंगे. दो बजे तक यहां उनका कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में सीएम शराबबंदी, सात निश्चय से संबंधित योजनाओं पर बोलेंगे. इस कार्यक्रम में आमलोगों के साथ साथ जीविका समूह की महिलाएं, व शराबबंदी अभियान से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे. 1.5 घंटे का यह कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बातें कही जा रही है. यहीं से सीधे सीएम बेगूसराय के लिए रवाना हो जाएंगे.
होगा उद्घाटन व शिलान्यास
विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण जिले के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास तथा चेतना सभा के संबोधन के बाद सीएम बेगूसराय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जहां के योजनाओं की समीक्षा करेंगे. सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में खगड़िया जिले के वरीय अधिकारी के साथ साथ बेगूसराय के अधिकारी सहित राज्य स्तर के शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, निबंधन एवं उत्पाद मद्य निषेध विभाग, पीएचडी, वन एवं पर्यावरण एवं भूमि सुधार विभाग, पथ निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग तथा श्रम संसाधन विभाग के प्रधानसचिव व सचिव मौजूद रहेंगे. बैठक में विधि व्यवस्था सात निश्चय, धान अधिप्राप्ति सहित अन्य विभागों की समीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें