20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष को गोली मारने के मामले में नौ पर प्राथमिकी

दो जनवरी को छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी थी गोली खगड़िया : मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह को गोली मारने के मामले में नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष के फर्द बयान पर भदास दक्षिणी गांव के सुजय सिंह उर्फ फाइटर, अजय सिंह, मिथुन सहनी सहित नौ […]

दो जनवरी को छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी थी गोली

खगड़िया : मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह को गोली मारने के मामले में नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष के फर्द बयान पर भदास दक्षिणी गांव के सुजय सिंह उर्फ फाइटर, अजय सिंह, मिथुन सहनी सहित नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि बीते दो जनवरी की रात्रि में छापेमारी के दौरान भदास दक्षिणी गांव के भगवानी गड्डा के समीप वार्ड नंबर 14 में थानाध्यक्ष पर अपराधियों ने गोली मार दी थी.
इस के कारण थानाध्यक्ष जख्मी हो गये थे. जख्मी थानाध्यक्ष का इलाज सदर अस्पताल में किया गया था. उक्त मामले में थानाध्यक्ष के फर्द बयान पर प्राथमिकी हुई है. उल्लेखनीय है कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष दल बल के साथ उदय साह अपहरण मामले के आरोपित सुजय सिंह उर्फ फाइटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे थे. इसी दौरान फाइटर ग्रुप के लोगों द्वारा थानाध्यक्ष पर गोली चला दी.
लगातार हो रही है छापेमारी
थानाध्यक्ष पर गोली चलाने के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
व्यवसायी को भी मारी थी गोली
भदास चौक पर वर्चस्व जमाने तथा व्यवसायी सुशील कुमार गुप्ता द्वारा रंगदारी नहीं देने के बाद बीते मंगलवार को सुजय सिंह उर्फ फाइटर ने गोली चला दी थी. रात में थानाध्यक्ष तथा दिन में व्यवसायी सुशील को गोली मारने के आरोपित फाइटर अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर है, जबकि जख्मी व्यवसायी का इलाज पटना में चल रहा है. व्यवसायी द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
चुप्पी साधे हैं लोग
थानाध्यक्ष व व्यवसायी पर गोली मारने के बाद गांव के लोग भयभीत हैं. कुछ भी बोलने से लोग परहेज कर रहे हैं. इधर, गांव के व्यवसायी भी उक्त अपराधी के विरुद्ध गोलबंद होने लगे हैं. भदास के व्यवसायियों ने बुधवार को बैठक कर निर्णय लिया है कि यदि गांव में अपराधी द्वारा इस तरह व्यवसायी पर हमला किया जायेगा , तो सभी व्यवसायी मिलकर अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें