19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

खगड़िया : लिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को एनएच 31 पर मानसी के समीप पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही शराब के तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से शराब लेकर व्यवसाय करने के उद्देश्य से बड़ी खेप महेशखूंट की […]

खगड़िया : लिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को एनएच 31 पर मानसी के समीप पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही शराब के तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से शराब लेकर व्यवसाय करने के उद्देश्य से बड़ी खेप महेशखूंट की ओर जा रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर मानसी पुलिस ने गुरुवार को 339 बोतल लदे दो वाहन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कपिलदेव ने बताया कि ठाठा- निरपुर रोड से दो वाहन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बी.आर.10 ए 0021 जेस्ट गाड़ी पर महेशखूंट निवासी ट्वेनटी कुमार एवं कटिहार जिले के कोढा निवासी कुंदन कुमार को 259 बोतल विदेशी शराब के साथ निरपुर-ठाठा रोड से गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब झारखंड के मिर्जाचौकी निर्मित है.

वहीं दूसरी तरफ मानसी एनएच 31 पर वाहन चेकिंग अभियान को देख अपनी गाड़ी घुमा कर भाग रहे बिना नंबर की एक इण्डिगो गाड़ी का पीछा कर ठाठा गांव के पास एक और युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक बेगूसराय जिला निवासी राजू कुमार बताया जा रहा है. उसके गाड़ी से भी 80 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. जिसे देवघर से बेगूसराय ले जाया जा रहा था. मानसी थानाध्यक्ष ने कहा है कि गिरफ्तार तीनों युवक से पुछ ताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें