22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस दुकान का 15 बोरा चावल जब्त, प्राथमिकी दर्ज

महेशखूंट/ गोगरी : महेशखूंट थाना क्षेत्र के सपहा गांव में रॉबिन यादव के घर से गोगरी एसडीओ संतोष कुमार और प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी घनानंद कुमार ने 15 बोरी सील पैक पीडीएस का चावल जब्त किया है. जब्त चावल कालाबाजारी का बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सपहा निवासी […]

महेशखूंट/ गोगरी : महेशखूंट थाना क्षेत्र के सपहा गांव में रॉबिन यादव के घर से गोगरी एसडीओ संतोष कुमार और प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी घनानंद कुमार ने 15 बोरी सील पैक पीडीएस का चावल जब्त किया है. जब्त चावल कालाबाजारी का बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सपहा निवासी रॉबिन यादव के भूसा घर में कई दिनों से 15 बोरी पीडीएस का चावल रखा हुआ था.

इसकी भनक ग्रामीणों को लगने के बाद इस बात की सूचना गोगरी एसडीओ संतोष कुमार को फोन पर दी गयी. सूचना मिलते ही गोगरी एसडीओ संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी घनानंद कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भूसा घर में रखे चावल को जब्त कर महेशखूंट थाना ले आया.

हालांकि अभी तक यह मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चावल किस पीडीएस दुकानदार का है और किसने इसे रॉबिन यादव के यहां बेचा है. हालांकि उक्त जब्त चावल की बोरी पर बिहार राज्य खाद्य निगम का मोहर लगी है. इससे लगता है कि चावल पीडीएस दुकानदार का ही है. महेशखूंट थानाध्यक्ष नें बताया की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी घनानंद कुमार के लिखित आवेदन पर चावल जब्ति मामले में रॉबिन यादव पर महेशखूंट थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. उक्त चावल कहां से आया और किस दुकानदार का है इस मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें