गोगरी : पटना के बहादुरपुर थाना के पंचवटी नगर से चार दिन पूर्व 21 अप्रैल को पटना से फरार प्रेमी युगल को गोगरी पुलिस ने गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी से बरामद कर लिया है. पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर निवासी की पुत्री को महेशखूंट थाना क्षेत्र के सपहा निवासी ललन यादव का पुत्र गुड्डू कुमार यादव ने प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर भगा ले गया था. युवती पटना में पढ़ाई करती थी और लड़का गुड्डू भी पंचवटी नगर में ही रहता था.
इतने में प्रेम-प्रसंग गाढ़ा हुआ कि वहीं से गुड्डू युवती को लेकर भाग गया. घटना के बाद युवती के पिता के द्वारा बहादुरपुर थाना में महेशखूंट थाना क्षेत्र के सपहा निवासी गुड्डू कुमार पर एक प्राथमिकी कांड संख्या 80/16 दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गोगरी थाना से संपर्क किया और दोनों प्रेमी युगल को गुड्डू के ननिहाल उसरी से नाना के घर से बरामद कर लिया. पटना पुलिस दोनों को साथ लेकर पटना रवाना हो गये दोनों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.