परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परबत्ता के सभागार में सोमवार को थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा साक्षरता समन्वयक मनोज कुमार राय ने प्रेरक,वरीय प्रेरक, जीविका कर्मियों, टोला सेवकों, तालिमी मरकज कर्मियों के साथ बैठक कर मद्य निषेध अभियान को क्रियान्वित करने को लेकर चर्चा की. मौके पर बताया गया कि इस अभियान को चलाने के लिये प्रखंड स्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया है. इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अध्यक्ष तथा साक्षरता समन्वयक को संयोजक बनाया गया है. प्रखंड साधनसेवी,जीविका प्रबंधक,के आर पी, वरीय प्रेरक,टोला सेवक,तालिमी मरकज कर्मी इसके सदस्य होंगे.
जबकि पंचायत स्तर पर गठित संचालन समिति में मुखिया को अध्यक्ष तथा वरीय प्रेरक को संयोजक बनाया गया है. टोला सेवक,तालिमी मरकज कर्मी,एक शिक्षिका,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव,साक्षरताकर्मी,विकास मित्र,आशा कार्यकर्ता तथा जीविका दीदी इसमें सदस्य होंगे.
इस टीम के द्वारा मद्यनिषेध के प्रति जागरूकता के लिये दीवार लेखन,पंचायत स्तर पर बैठक,मुख्यमंत्री के अपील पर्चा घर घर पहुंचाने का काम करेंगे. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बैठक में उपस्थित लोगों से इस संबंध में सूचना देने का आग्रह करते हुए कहा कि सूचना दाता का नाम गुप्त रखा जायेगा. मौके पर केआरपी प्रेमलता कुमारी,शिक्षक शंभू यादव समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे.